कांग्रेस नेता राहुल गांधी सूबे के अशोकनगर में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जनता से बड़ा वादा किया।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को राजनीतिक दल पूरे दम खम के साथ चुनावी रण में कूद चुके हैं। 17 नवंबर को विधानसभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में प्रचार के आखिरी सप्ताह में राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत झोंक चुके हैं। सभी राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक प्रदेश भर के लगभग सभी इलाकों में लगातार पहुंचकर जनसभाएं और रैलियां कर रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी सूबे के अशोकनगर में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जनता से बड़ा वादा किया।
अशोकनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए चुनावी हुंकार भरी। अपने संबोधन के दौरान राहुल गांधी ने लोगों से वादा किया कि सत्ता में आते ही हमारा सबसे पहला काम होगा कि हम देश में जाति जनगणना कराएंगे।
एक जाति को दूसरे से लड़ाने का काम करती है भाजपा- राहुल
इस दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी देशभर में एक जाति को दूसरे जाति से लड़ाने का काम करती है। इतना ही नहीं बीजेपी नफरत फैलाती है। राहुल गांधी ने कहा कि, एक सरकार गरीब, किसानो की मदद करती है। राहुल गांधी ने कहा कि जब मैं बेरोजगार युवाओं से मिलता था तो मैं उनसे सवाल पूछता था कि आपकी जात क्या है ? पता नहीं आपने नरेंद्र मोदी का भाषण देखा कि नहीं। उन्होंने कहा कि 'हिंदुस्तान में सिर्फ एक जात है वो है गरीब। एक तरफ कहते हैं, मेरा नाम नरेंद्र मोदी, मैं ओबीसी हूं तो दूसरी तरफ कहते हैं कि भारत में एक जात है और वो है गरीब।'
यह भी पढ़ें- mp election 2023 केंद्रीय मंत्री सिंधिया बोले- 'धरती पर 3 भगवान हैं', बताए उनके नाम, कांग्रेस बोली- भगवान वफादार के साथ'
राहुल ने बताया कौन है गरीब
उन्होंने आगे कहा कि 'मैंने जब भी बेरोजगार युवकों से बात की तो मैंने उनसे उनकी जात पूछी तो उन्होंने कहा कि मैं ओबीसी हूं, दलित हूं, आदिवासी वर्ग से हूं। इनको हिंदुस्तान को चलाने में कितनी हिस्सेदारी मिल रही है। सरल सा सवाल है कि अगर इस देश में 50 फीसदी बेरोजगार ओबीसी वर्ग से हैं तो उनको हिस्सेदारी देश में अधिक मिलनी चाहिए।'