27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्द मौसम में बच्चों का रखें विशेष ध्यान, हो सकती है गंभीर बीमारी

इस मौसम में बच्चों का विशेष ध्यान रखना कि जरूरत है, ये बात हम नहीं कह रहे हैं, ये खुद डॉक्टरों का कहना है।

2 min read
Google source verification
सर्द मौसम में बच्चों का रखें विशेष ध्यान, हो सकती है गंभीर बीमारी

सर्द मौसम में बच्चों का रखें विशेष ध्यान, हो सकती है गंभीर बीमारी

अशोकनगर. प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड ने बच्चे, बड़े, युवा सभी को झकझोर कर रख दिया है, गर्म कपड़े पहनने के बाद भी लोगोंं को ठंड से राहत नहीं मिल रही है, इस मौसम में बच्चों का विशेष ध्यान रखना कि जरूरत है, ये बात हम नहीं कह रहे हैं, ये खुद डॉक्टरों का कहना है। आईये जानते हैं क्या कहते हैं डॉक्टर्स।

बच्चों को निमोनिया का खतरा ज्यादा
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.रीतेश जैन ने बताया कि सर्दी के मौसम में नवजात शिशुओं में निमोनिया का खतरा सबसे अधिक होता है। तलवे व हाथों के माध्यम से शरीर में ठंड प्रवेश करती है, जिससे बुखार, ठंड, खांसी, सांस में परेशानी, सांस तेजी से चलना, सांस छोड़ते समय गडग़ड़ाहट, होंठ व त्वचा पर पीलापन, उल्टी करना, सीने व पेट में दर्द निमोनिया के लक्षण हैं। अगर ऐसी समस्या है, तो बच्चे को तुरंत डॉक्टर को दिखाएं, ताकि समय पर इलाज कर उसे स्वस्थ किया जा सके।

बच्चों का रखें ऐसे ध्यान
-सर्द मौसम में बच्चों को सिर से पैर तक गर्म कपड़ों से ढंकें रखें।
-बच्चों को धूप में भी लिटाएं, क्योंकि उससे उन्हें ठंड से राहत भी मिलेगी और उन्हें विटामिन डी मिलने से हड्डियां भी मजबूत होगी।
-नवजात शिशुओं के तलवे और हाथों के माध्यम से ठंड शरीर में प्रवेश करती है, इसलिए उनके पैर व हाथों को अच्छे से ढंक कर रखें।
-बच्चों की त्वचा नाजुक रहती है, इस कारण उनके सिर पर पहले सूती (कॉटन) का कपड़ा रखकर ऊनी टोपा या अन्य कपड़ा पहनाएं, ताकि बच्चों को उससे चुभन नहीं हो।
-बच्चों को समय समय पर मां का दूध पिलाते रहें।
-बच्चों को ठंडे पानी से नहीं नहलाएं।
-बच्चों को ताजा भोजन या खाद्य सामग्री ही उसकी उम्र के अनुसार दें।


सर्द हवाओं से जिले में आठ दिन से कड़ाके की सर्दी जारी है। न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इससे सुबह के फसलों पर ओस की बूंदे जमने की वजह से फसलें सफेद सी नजर आईं और सुबह 9 बजे तक कड़ाके की सर्दी जारी रही, हालांकि दिन में धूप होने की वजह से सर्दी से राहत मिली।
ऑटोमैटिक वैदर सिस्टम से आंवरी केंद्र पर न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। कृषि विज्ञान केंद्र के मुताबिक सुबह साढ़े पांच बजे तापमान अचानक घट गया था। जो सामान्य से काफी कम रहा, रात में व सुबह भीषण सर्दी जारी रही। वहीं धूप निकलने की वजह से दिन का अधिकतम तापमान 2३.३ डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से करीब एक डिग्री सेल्सियस कम रहा। हालांकि शाम होते ही फिर से सर्दी बढ़ गई और सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव पर तापते नजर आए।

यह भी पढ़ेः 20 साल पहले अटलजी ने रखी थी प्रवासी भारतीय सम्मेलन की नींव