अशोकनगर

पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में मची भगदड़, रैलिंग कूद कर दौड़ी पुलिस, ट्रेनें भी फुल

पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले की संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा के छठवें दिन श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा, पूरे शहर में पैर रखने की जगह नजर नहीं आ रही थी.

2 min read
पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में मची भगदड़, रैलिंग कूद कर दौड़ी पुलिस, ट्रेनें भी फुल

अशोकनगर. पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले की संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा के छठवें दिन श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा, पूरे शहर में पैर रखने की जगह नजर नहीं आ रही थी, ऐसे में रेलवे स्टेशन पर आनेवाली अधिकतर ट्रेनें भी फुल थी और कथा पांडाल में भी भगदड़ सा माहौल बन गया, ऐसे में स्थिति कंट्रोल करने के लिए खुद एसपी रैलिंग कूद कर दौड़े और स्थिति को कंट्रोल किया, आज कथा का अंतिम दिन है, ऐेसे में आज भी श्रद्धालुओं की अपार भीड़ आने की पूरी संभावना है।

शिवमहापुराण के छठवे दिन जनसैलाव उमड़ा तो पूरा शहर भीड़ से भर गया और हर जगह भीड़ ही भीड़ नजर आई। इससे लोगों ने रास्तों व घरों के दरवाजों पर पानी, चाय व फल वितरित किए, तो वहीं स्टेशन के बाहर खीर व चाय का वितरण किया। स्थिति यह रही कि सैंकड़ों लोगों की भीड़ हो जाने से स्टेशन पर बैठने भी जगह नहीं बची और लोग जान जोखिम में डालकर पटरी पर खड़े होकर ट्रेन का इंतजार करते दिखे।
शनिवार को कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग शहर में पहुंचे। कथा समाप्त हुई तो सड़कें भीड़ व वाहनों से भर गईं। इससे रास्तों में जगह-जगह लोग श्रद्धालुओं को पानी, चाय, फल व खीर का वितरण करते नजर आए। वहीं शहर की सड़कें भी भीड़ से लबालब रहीं। स्टेशन पर शाम को ट्रेन आई तो लोगों को बैठने जगह नहीं मिल सकी तो ज्यादातर लोग खड़े होकर व गेटों पर लटककर जाते नजर आए। आज कथा का अंतिम दिन है और इससे आज ज्यादा भीड़ बढऩे की संभावना है।

भगदड़ सा हाल बनता देख रैङ्क्षलग कूंदकर पहुंचे एएसपी
कथास्थल पर भी भीड़ की वजह से लोगों में धक्कामुक्की होती दिखी और भीड़ से भगदड़ सी स्थिति बनती नजर आई। इससे एएसपी प्रदीप पटेल पुलिस टीम के साथ बेरीकेट््स कूंदकर वहां पहुंचे और भीड़ को नियंत्रित किया। ताकि भीड़ बेकाबू होने से किसी तरह की भगदड़ की स्थिति न बन सके।

Published on:
25 Sept 2022 08:46 am
Also Read
View All

अगली खबर