21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्ट्रांग रूम: राजनैतिक दलों के लिए लगाया टेंट व एलईडी, चार अधिकारियों को निरीक्षण का जिम्मा

राजनैतिक दल भी रख देख सकें स्ट्रांग रूम, इसके लिए सीसीटीवी को बाहर एलईडी से जोड़ा।

less than 1 minute read
Google source verification
news

स्ट्रांग रूम: राजनैतिक दलों के लिए लगाया टेंट व एलईडी, चार अधिकारियों को निरीक्षण का जिम्मा

अशोकनगर. मतदान के बाद रखी ईवीएम की सुरक्षा के लिए जहां तीन लेयर में तो सशस्त्र बल तैनात किया ही गया है। साथ ही राजनैतिक दल या प्रत्याशी भी स्ट्रांग रूम पर नजर रख सकें, इसके लिए बाहर टेंट लगाकर एलईडी टीवी लगाई गई है और इस एलईडी से स्ट्रांग रूम के बाहर लगे सीसीटीवी को जोड़ दिया है। वहीं अधिकारियों को भी हर छह घंटे में निरीक्षण की जिम्मेदारी दी गई है।


शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बने स्ट्रांग रूम में ईवीएम व वीवीपेट का रखा गया है। इसके लिए केंद्रीय सशस्त्र बल और एसएफ को तैनात किया गया है। साथ ही बाहर तीसरी लेयर में सुरक्षा के लिए जिला पुलिस को तैनात किया गया है। इसके अलावा अब कॉलेज बिल्डिंग के बाहर प्रशासन ने टेंट लगवाया है और टेंट में ही एलईडी टीवी लगाई गई है और इस एलईडी टीवी पर लगातार 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे को प्रसारित किया जा रहा है। ताकि इस टेंट में बैठकर राजनैतिक दल और प्रत्याशियों या एजेंट वहां पर रुककर एलईडी टीवी पर सीसीटीवी के लाइव प्रसारण के माध्यम से स्ट्रांग रूम पर नजर रख सकें।


चार अधिकारियों को हर छह घंटे में निरीक्षण का जिम्मा-
कलेक्टर डॉ.मंजू शर्मा ने बताया कि सशस्त्र बल और पुलिस की सुरक्षा के बावजूद चार अधिकारियों को भी निरीक्षण की जिम्मेदारी दी गई है, यह चार अधिकारियों की निरीक्षण की जिम्मेदारी छह-छह घंटे की है। इसके लिए यह अधिकारी हर छह घंटे में स्ट्रांग रूम के बाहर तक निरीक्षण करेंगे।