
अशोकनगर। नगर में भीषण जल संकट की आहट सुनाई दे रही है। पानी की समस्या को देखते हुए बुधवार को जिला व नगर प्रशासन के मुखिया अमाही पहुंच गए। जहां केवल 20 दिन का पानी देखकर अधिकारियों ने पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाओं पर मंथन शुरू कर दिया। इसके बाद बरखेड़ा छज्जू तालाब पहुंचकर पानी की उपलब्धता देखी।
उल्लेखनीय है कि शहर की प्यास बुझाने वाला अमाही तालाब जैसे-जैसे सूख रहा है, वैसे-वैसे प्रशासनिक अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों सहित शहर वासियों की चिंता भी बढ़ती जा रही है। लगातार अमाही के जल स्तर पर नजर रखी जा रही है। इसी के तहत बुधवार शाम कलेक्टर बीएस जामौद, नपा विधायक प्रतिनिधि पहलवान साहू, सीएमओ बीडी कतरोलिया, इंजीनियर अरुण नामदेव, जल संसाधन के एसडीओ व इंजीनियर अभय जैन सहित अन्य कर्मचारी अमाही पहुंचे। जहां तालाब का जल स्तर मात्र तीन फुट मिला। कलेक्टर ने डंडा डालकर भी जल स्तर देखा।
छह बोर चालू करवाए
पानी की कमी को देखते हुए अमाही तालाब पर छह बोर चालू करवाए गए हैं। इनसे कुएं में पानी भरकर अमाही फिल्टर प्लांट से शहर के फिल्टर प्लांट तक भेजा रहा है। शहर में फिल्टरिंग के बाद पानी की सप्लाई की जा रही है। इसके अलावा यहां चार बोर बंद पड़े हैं। जो अभी तक चालू नहीं हो सके हैं। नपा द्वारा इन्हें चालू करवाने की बात भी कही जा रही है।
शहर में पानी के लिए मारा-मारी
शहर में पानी के लिए मारामारी जारी है। जो हेंडपंप चालू हैं, वहां लंबी कतारें लग रही हैं और पानी के टेंकरों पर भी लोगों की धक्का-मुक्की जारी है। लोग पानी के लिए दूर-दूर जा रहे हैं और रात में पानी भरने के लिए भी मजबूर हैं। ऐसे में अमाही के लगातार गिरते जल स्तर से लोगों के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ दिखाई दे रही हैं।
वैकल्पिक व्यवस्थाओं पर हुआ मंथन
शहर को पानी पिलाने के लिए के वैकल्पिक व्यवस्थाओं पर भी मंथन किया गया। इसमें बरखेड़ा छज्जू से पानी लिफ्ट करने, कोंचा डेम से बड़े टेंकरों से पानी लाकर फिल्टर प्लांट में डलवाने, अमाही के आसपास के कुछ किसानों के बोर और शहर में प्राईवेट नलकूपों से पानी लेने पर चर्चा की गई है। ताकि जरूरत के समय पानी की आपूर्ति की जा सके।
अभी अमाही के छह बोर चालू कर दिए हैं। फिल्टर प्लांट जो चार बोर बंद पड़े थे, उन्हें चालू किया जा रहा है। दस नलकूपों की खुदाई का काम भी शुरू हो गया है। वार्ड 9 में करवाए गए बोर में ढाई इंची पानी निकला है। सभी बाईस वार्डों में टेंकर चालू कर दिए हैं। जरूरत पडऩे पर और बढ़ाए जाएंगे। पब्लिक को पानी के लिए परेशान नहीं होने दिया जाएगा।
-सुशीला साहू, नपाध्यक्ष अशोकनगर
अमाही में अभी पानी है। बारिश लेट होने पर क्या करेंगे इसलिए बरखेड़ा छज्जू गए थे। वहां से लिफ्ट कर दो महीने का काम चल सकता है। इसके अलावा बरखेड़ा छज्जू से अमाही तक पानी लाने का प्रोजेक्ट तैयार करवा रहे हैं। यहां से दिसंबर के महीने में ही पानी ले लिया जाए, तो दिसंबर-जनवरी तक वहां से काम चल जाएग और गर्मियों के लिए अमाही का पानी रिजर्व रखें। बरखेड़ा छज्जू का पानी अमाही तक कैसे लाया जाए, इसका अध्ययन भी कर रहे हैं।
-बीएस जामौद, कलेक्टर अशोकनगर।
Published on:
11 May 2018 02:27 pm
बड़ी खबरें
View Allअशोकनगर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
