अशोकनगर. जिले में स्वच्छ भारत अभियान के तहत खुले में शौच मुक्त कराने तथा प्रत्येक घर में शौचालय निर्माण कराये जाने को लेकर कलेक्टर बाबूसिंह जामोद ने सोमवार को स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पीछे गोराघाट वार्ड क्रमांक 1 में चौपाल लगाकर मोहल्ले वासियों को खुले में शौच जाने होने वाले बीमारियों व नुकसान के बारे में बताया। तथा अधिकारियों के साथ खुले में शौच करके आए लोगों के मल पर राख डाली।
स्थानीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के खेल मैदान परिसर पर प्रात: 5.30 बजे मोहल्ले के पुरूष, महिला एवं बच्चे जब खुले में शौच करके लौटे तो उन्होंनेे कलेक्टर को अपने सामने पाया। कलेक्टर ने पूछा कि कहां से आ रहे हो तो उन्होंने बताया कि खुले में शौच क्रिया के लिए गए थे वहीं से वापस आ रहे हैं। कलेक्टर ने उन्हेे साथ लेकर उस स्थान पर गए जहॉं वे शौच करके आए थे। उन्होंने वार्डवासियों के सामने ही अपने हाथों से मल पर राख एवं मिट्टी डालकर स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया। कलेक्टर की इस पहल को देखकर वार्डवासी महिला एवं पुरूष काफ ी शर्मिंदा हुए और कहा कि जब तक घर में शौचालय नहीं बन जाता तब तक वे शौच पर जाते समय साथ में राख या मिट्टी लेकर जाएंगे और उस पर डालेंगे। इस दौरान उनके साथ अपर कलेक्टर एचपी वर्मा, प्रदेश स्तरीय स्वच्छता के मास्टर टे्रनर्स आशीष विश्वास , दिनेश देशराजन, एसडीएम एके चांदिल, तहसीलदार सतीष वर्मा, सीएमओ पीके सिंह साथ में रहें।
कलेक्टर ने वार्ड के लोगों को एकि़त्रत कर प्रात:कालीन चौपाल लगाकर उन्हें समग्र स्वच्छता बनाये रखने तथा प्रत्येक घर में शौचालय बनवाये जाने के बारे में समझाईस दी। कलेक्टर श्री जामोद ने कहा कि अस्वच्छता एवं गंदगी हमारे आसपास न हो इससे विभिन्न प्रकार की बीमारियां फैलती हैं। खुले में शौच करने से मक्खियां एवं मच्छरों के द्वारा मल हमारे भोजन को दूषित करता है जिससे हम बीमार हो जाते हैं। कलेक्टर की समझाईस पर सभी वार्डवासियों ने संकल्प लिया कि वह अपने-अपने घरों में शौचालय का निर्माण कराकर उसका उपयोग अवश्य करेंगे। इसके साथ ही कलेक्टर ने वार्डवासियों की समस्याएं सुनी तथा उनके निराकरण हेतु आश्वस्त किया।
इस दौरान वार्ड पार्षद के पति नाहारसिंह यादव ने कलेक्टर को बताया कि वह वार्ड में 80 प्रतिशत शौचालय बनवाने की जिम्मेदारी लेते है, लेकिन इन्हें बनवाने में कोई परेशानी न आए। कलेक्टर ने तुरंत सीएमओ को निर्देश दिए की संब इंजीनियर को बोलकर कहा शौचालय बनना है इसके लेआउट डालवााओ और एक माह के अंदर कालोनी क्लीन मिलना चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि कालोनी में जो भी संपन्न लोग है वह तुरंत शौचालय का निर्माण करवाये और जो नही बनवा पा रहें वह राख का इस्तेमाल करें। इस दौरान उन्होनें बच्चों की जिद्दी गैंग भी बनवाई।