10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रैक्टर चोर गिरोह: मौका देख पुलिस ने दी दबिश, तो फिर चोरी के 6 ट्रैक्टर बरामद व दो लोग गिरफ्तार

-25 ट्रैक्टर बरामद करने के बाद एक माह से तलाश में जुटी थी पुलिस।- पुलिस एक माह में बरामद कर चुकी चोरी के 31 ट्रैक्टर, गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार।

2 min read
Google source verification
tractor thief gang

tractor thief gang



अशोकनगर/कदवाया. जिले में चोरी के ट्रैक्टरों को खपा रहा गिरोह पुलिस गिरफ्त में है। जहां एक माह पहले चोरी के 25 ट्रैक्टर बरामद कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनसे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस एक माह से नजर बनाए हुई थी, मौका मिलते ही पुलिस टीम ने दो जगह दबिश दी तो फिर से चोरी के छह ट्रैक्टर बरामद हुए, साथ ही गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
कदवाया पुलिस ने क्षेत्र के गोपालपुर चक्क गांव में दबिश दी तो बलविंदर उर्फ बब्लू के घर से4 ट्रैक्टर बरामद हुए, वहीं खैराभान गांव में रामकुमार यादव के घर से दो ट्रैक्टर बरामद हुए हैं। पुलिस के मुताबिक दोनों जगहों से बरामद हुए यह छह ट्रैक्टर चोरी के हैं और दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जो पूर्व में पकड़े गए ट्रैक्टर चोर गिरोह के सदस्य बताए जा रहे हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कि इन बरामद हुए ट्रैक्टरों पर इंजन नंबर व चेचिस नंबर खराब हालत में मिले हैं, इससे ट्रैक्टर कंपनियों ने इन ट्रैक्टरों के इंजन-चेचिस नंबर की जांच कराई जाएगी। बरामद हुए इन छह ट्रैक्टरों की कीमत करीब 35 लाख रुपए है।
गिरोह के सदस्य एक-दूसरे को ही बता रहे जिम्मेदार-
कदवाया थाना प्रभारी सियारामसिंह गुर्जर व उनकी टीम ने 23 अक्टूबर को चोरी के 25 ट्रैक्टर बरामद किए थे व रामस्वरूप लोधी, शिवपुरी के हरिओम व अजयमिल लोधी को गिरफ्तार किया था। रामस्वरूप लोधी पूर्व में आइसीआइसीआइ बैंक में फील्ड ऑफीसर था, जो नौकरी छोड़कर ट्रैक्टर चोर गिरोह से जुड़ गया था। पुलिस के मुताबिक रामस्वरूप लोधी ने पूछताछ में बताया कि बलविंदर व रामकुमार यादव उसे यह ट्रैक्टर उपलब्ध कराते हैं। इससे पुलिस ने दोनों के घरों पर दबिश दी। पुलिस के मुताबिक दोनों का कहना है कि रामस्वरूप लोधी ही उनके यहां यह ट्रैक्टर रख गया था।
कहीं से किराए पर लेकर तो कहीं फाइनेंस टीम बन चुराए ट्रैक्टर-
थाना प्रभारी सियारामसिंह गुर्जर के चोर गिरोह ने कहीं से फाइनेंस टीम बनकर ट्रैक्टर खींचा तो कहीं से किराए पर ले जाने का कहकर चुराया। मुंगावली के किसान से किस्त बकाया होने पर फाइनेंस टीम बनकर ट्रैक्टर खींचा था, तो वहीं आरोन व उज्जैन के तराना के किसान का ट्रैक्टर चोरी हुआ था, जिसकी उन्होंने शिकायत भी की थी। वहीं मंडीदीप के किसान करतारसिंह का ट्रैक्टर किराए पर ले जाने की कहकर चोरी कर लिया गया था। इससे अब इस गिरोह में और भी लोगों के नाम सामने आने का अनुमान है। थाना प्रभारी का कहना है कि मंडीदीप के किसान को बुलाया गया है और जानकारी ली जाएगी कि उनके ट्रैक्टर को किराए पर किसने दिलाया था।
यह भी खास-
- एक महीने में कदवाया पुलिस चोरी के 31 ट्रैक्टर बरामद कर चुकी है, साथ ट्रैक्टर चोर गिरोह के पांच लोग गिरफ्तार हो चुके हैं, संख्या बढऩे का अनुमान।
- बरामद हुए सभी ट्रैक्टरों के इंजन व चेचिस नंबर घिसे हुए मिले, इससे पुलिस ट्रैक्टर कंपनियों से बैटरी नंबर व पंप नंबर से इन्हें ट्रेस करा करा रही है।
- पुलिस के मुताबिक अब तक 31 में से करीब 7 ट्रैक्टरों के मालिकों की जानकारी मिल चुकी है और 24 ट्रैक्टरों के असली मालिकों की तलाश की जा रही है।
- पुलिस के मुताबिक चोरी के इन ट्रैक्टरों को जिले में सक्रिय यह गिरोह तीन से पांच लाख रुपए में किसानों को बेचता था, इससे यह कारोबार चल रहा था।
- इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ एएसआई रामसिंह भील, बाजिद बेग, सुरेंद्रसिंह, सायबर सेल प्रभारी संजय गुप्ता व पुलिस टीम की मुख्य भूमिका रही।