20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

24 मार्च से करीला में रंगपंचमी मेला, इसी दौरान रूट की छह ट्रेनें बंद अब बढ़ेगी श्रद्धालुओं की समस्या

करीला मेला: क्षेत्रवासी चाह रहे थे मेले के दौरान बढ़ें सुविधाएं, लेकिन रेलवे ने ट्रेनें ही रद्द कर दीं।- मेले के दौरान चार से पांच लाख श्रद्धालु ट्रेनों से करते हैं यात्रा, रेलवे ने लाइन पर काम और कोयले की आपूर्ति को बताया ट्रेनों के रद्द करनेका कारण।- क्षेत्रवासी बोले सुविधाएं उपलब्ध कराने की बजाय रेलवे ने समस्या को और बढ़ा दिया, सभी ट्रेनें चालू नहीं रहीं तो कैसे यात्रा करेंगे श्रद्धालु।

3 min read
Google source verification
news

24 मार्च से करीला में रंगपंचमी मेला, इसी दौरान रूट की छह ट्रेनें बंद अब बढ़ेगी श्रद्धालुओं की समस्या

अशोकनगर. रेलवे ने करीला मेला की तैयारियों में जुटे प्रशासन और क्षेत्रवासियों की समस्या को बढ़ा दिया है। 24 मार्च से शुरू हो रहे तीनदिवसीय रंगपंचमी मेले के लिए जहां क्षेत्रवासियों को स्टेशनों पर सुविधाएं बढऩे की उम्मीद थी, लेकिन रेलवे ने मेले के दौरान रूट की छहट्रेनों को रद्द कर दिया है, साथ ही रेलवे लाइन पर मेगा ब्लॉक को इसका कारण बताया है। रूट की छह ट्रेनें बंद रहने से करीला आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ेगा, लेकिन रेलवे के जिम्मेदार अधिकारी इस पर गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं।

पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक कार्यालय ने आदेश जारी कर 51608गुना-बीना पैसेंजर और 51609 बीना-गुना पैसेंजर को 24 मार्च से 30 मार्च तक के लिए रद्द कर दिया है। साथ ही बीना-ग्वालियर और ग्वालियर-बीना पैसेंजर को 24 से 27 मार्च तक गुना से बीना के बीच रद्द रखकर गुना से ग्वालियर के बीच और ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस व भोपाल-ग्वालियरइंटरसिटी एक्सप्रेस 25 व 26 मार्च को गुना से भोपाल के बीच रद्द रखने का आदेश जारी किया है, इससे दोनों दिन यह इंटरसिटी एक्सप्रेस गुना से ग्वालियर के बीच ही चलेगी। जबकि जिले में 24 से 26 मार्च तक तीन दिवसीय रंगपंचमी मेले का आयोजन होना है।

इस मेलेे में15 से 20 लाख श्रद्धालु शामिल होकर करीला स्थित मां जानकी के दरबार में पहुंचते हैं, जहां पर इन श्रद्धालुओं द्वारा लव-कुश के जन्म का उत्सव मनाया जाता है और हजारों की संख्या में राई नृत्य कराए जाते हैं। रंगपंचमी मेले के दौैरान रूट की सभी ट्रेनों में भारी भीड़ रहती है और लगातार तीन दिन जिले की सड़कों पर हजारों वाहनों की आवाजाही लगातार जारी रहती है, इससे सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रहती है। वहीं यात्री वाहन भी लगातार तीनों दिन ओवरलोड़ होकर चलते हैं। ऐसे में इन ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

मेंटेनेंस के लिए ट्रेक पर मेगा ब्लॉक को बताया कारण-
रेलवे ने एक साथ रूट की इन छह ट्रेनों को रद्द करने का कारण रेलवे ने मेंटेनेंस कार्य के लिए ट्रेक पर मेगा ब्लॉक लगना बताया है। साथ ही राजस्थान के बिजली संयंत्र में कोयले की कमी को भी कारण बताया है, इससे इन ट्रेनों की रद्द अवधि के दौरान बीना-गुना रूट से रेलवे द्वारा राजस्थान के लिए कोयले से भरी मालगाडिय़ां निकाली जाएंगी। वहीं ट्रेक पर मेगा ब्लॉक लगने से भी श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। लोगों का कहना है कि ट्रेक पर मेगा ब्लॉक लगने और कोयले की मालगाडिय़ां निकालने की वजह से रूट पर शेष बची ट्रेनें भी प्रभावित होंगी, इससे यह रूट की शेष ट्रेनें भी देरी से चलेंगी। इससे मेले के दौरान श्रद्धालुओं की समस्या और भी ज्यादा बढऩे की आशंका है।

मुंगावली स्टेशन पर टिकिट की डबल विंडो की मांग-
रंगपंचमी मेले में आने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मुंगावली रेलवे स्टेशन पर टिकिट के लिए डबल विंडो और प्रिंटर की मांग की गई है।
इसके लिए मुंगावली स्टेशन द्वारा रेलवे को पत्र लिखकर यह मांग की गई है कि श्रद्धालुओं को पर्याप्त संख्या में टिकिट उपलब्ध कराने के लिए स्टेशन पर डबल विंडो चालू कराई जाए और टिकिट वितरण के लिए एक अतिरिक्त प्रिंटर भी उपलब्ध कराया जाए। ताकि श्रद्धालुओं को टिकिट वितरित किए जा सकें।

स्टेशनों पर इन सुविधाओं की भी जरूरत-
- सबसे ज्यादा भीड़ मुंगावली और अशोकनगर स्टेशन पर रहती है, क्षेत्रवासियों का कहना है कि दोनों ही स्टेशनों पर टिकिट खिड़कियों की संख्या बढ़ाई जाए और 24 घंटे टिकिट वितरण चालू रहे।
- स्टेशनों पर श्रद्धालुओं को पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्थाएं हों, साथ ही मुंगावली व अशोकनगर स्टेशन पर श्रद्धालुओं को ठंडे पानी की व्यवस्था कराई जाए, ताकि पेयजल की समस्या न रहे।
- स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्लेटफॉर्मों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाए, ताकि श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना न करना पड़े और असामाजिक तत्व परेशानी न बन सकें।

- मुंगावली स्टेशन पर छाया की व्यवस्था कम है, इसलिए स्टेशन के बाहर छाया की व्यवस्था हो। इससे कि रातभर से जागे हुए श्रद्धालु छाया में आसानी से
बैठ सकें।

लाइन पर काम चल रहा है और कोयला की आपूर्ति भी की जाना है। इसके लिए रूट की इन ट्रेनों को रद्द किया गया है। यदि इस दौरान जिले में कोई बड़ा मेला है और ट्रेनें बंद रहने से यात्रियों को परेशानी होगी तो हमें वहां से पत्र भिजवा दिया जाए, कुछ प्रयास करते हैं।
शोभन चौधरी, डीआरएम रेलवे भोपाल

मेले के दौरान ट्रेनें बंद होने से श्रद्धालुओं को आवाजाही में परेशानी
होगी, इसके लिए हम तुरंत ही डीआरएम से बात करेंगे और मेले के दौरान रूट
की सभी ट्रेनें चलवाने की मांग की जाएगी। ताकि मेले के दौरान श्रद्धालुओं
को समस्या का सामना न करना पड़े।
डॉ.मंजू शर्मा, कलेक्टर अशोकनगर

24 मार्च से मां जानकी मंदिर करीला में रंगपंचमी मेला शुरू हो रहा है। ट्रेनों में चार दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है और इससे रेलवे के भी लाखों रुपए टिकिट बिकते हैं। छह ट्रेनें बंद हो जाने से समस्या बढ़ जाएगी। मैं आज ही डीआरएम और रेलवे के जीएम से बात कर रहा हूं।
बृजेंद्रसिंह यादव, विधायक मुंगावली