
अशोकनगर।हनुमान जयंती पर लगने वाले मेले के दो दिन पहले बिजली कंपनी ने 2.82 लाख रुपए बकाया बताकर करीला के कनेक्शन काट दिए। इससे टंकियों में पानी भी नहीं भरा जा सका और गर्मी में दिनभर हजारों श्रद्धालु पानी के लिए भटकते रहे। हालांकि पैसे जमा होने के आश्वासन पर बिजली कंपनी ने कनेक्शन तो जोड़ दिए, लेकिन एई का कहना है कि यदि आज पैसा जमा नहीं हुआ तो कनेक्शन काट दिया जाएगा। बताते चलें यहां 31 मार्च को हनुमान जयंती का मेला लगने वाला है इस मेले के लिए दुकानें लगने का काम शुरू हो गया है और बड़ी संख्या में भक्त यहां दर्शन के लिए आते हैं।
हनुमान जयंती मेला लगेगा
करीला में 31 मार्च को हनुमान जयंती का मेला लगना है, जिसमें चार से पांच लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। इससे वहां पर मेले की तैयारियां चल रही हैं। बुधवार को बिजली कंपनी की टीम पहुंची और मंदिर सहित सर्किट हाउस के कनेक्शन काट दिए। दोपहर दो बजे कनेक्शन कट जाने से करीला में पानी की समस्या श्रद्धालुओं के लिए परेशानी बन गई और लोग पानी के लिए परेशान होते रहे। हालांकि शाम को सात बजे कंपनी ने फिर से दोनों कनेक्शन जोड़ दिए। बिजली विभाग की इस कार्यशैली से ग्रामीणों सहित आयोजन समिति में रोष है।
पैसे जमा करने आज का अल्टीमेटम
बिजली कंपनी के एई के मुताबिक करीला के दोनों कनेक्शनों पर 2.82 लाख रुपए बकाया है, लेकिन बार-बार कहने के बाद भी ट्रस्ट ने बकाया राशि जमा नहीं की। इससे बुधवार को बिजली काट दी थी, हालांकि जब उन्होंने कहा कि वहा पुलिस रुकी हुई है और श्रद्धालुओं को भी समस्या हो रही है, साथ ही गुरुवार को पैसे जमा करने का आश्वासन दिया। इससे शाम सात बजे कनेक्शन जोड़ा। एई का कहना है कि यदि आज पैसे जमा नहीं हुए तो मेले के कनेक्शन काट दिए जाएंगे।
Published on:
29 Mar 2018 01:22 pm
बड़ी खबरें
View Allअशोकनगर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
