
घर में अकेली थी दो लड़कियां, बदमाश ने किया बलात्कार
अशोकनगर. जिले में बलात्कार व छेड़छाड़ के मामले बढ़ने लगे हैं। जहां फिर से दो मामले सामने आए। घर में अकेली पाकर 22 साल के युवक ने 12 साल की नाबालिग को हवस का शिकार बनाया व उसकी बहन से छेड़छाड़ की। तो वहीं शहर में युवती को शादी का झांसा देकर पड़ौसी ने युवती से बलात्कार किया और चेटिंग के स्क्रीनशॉट व फोटो पीड़िता के जीजा व सहेली को भेज दिए।
देहात पुलिस के मुताबिक शहर की 20 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि पड़ोस में रहने वाला मनोज नरवरिया और वह करीब दो साल से बात करते हैं। नवंबर 2021 में रात में जब वह अकेली थी तो मनोज खिड़की से घर घुसा और शादी का झांसा देकर बलात्कार किया। जनवरी 2022 में युवती ने संबंध बनाने से मना कर दिया तो वह उसे परेशान करने लगा और कॉलेज जाते समय रास्ता रोकने लगा व पिता एवं भाई को जान से मारने व चेटिंग एवं फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा। बाद में उसने युवती के जीजा व सहेली को चेटिंग व फोटो भेज दिए, जिन्होंने युवती के भाई को बताया। इससे युवती ने देहात थाने में शिकायत की, पुलिस ने बलात्कार व एससी-एसटी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर मामला महिला थाने को भेज दिया है।
दूसरा मामला चंदेरी थाना क्षेत्र का है। जहां दो नाबालिग बहनों को घर में अकेला पाकर 22 वर्षीय शक्ति आदिवासी घर में घुस गया और उसने पहले तो 14 साल की बालिका से छेड़छाड़ की और फिर 12 वर्षीय बालिका से बलात्कार किया। पीड़ित बालिकाओं के माता-पिता 15 दिन से मजदूरी करने मुंगावली गए हुए थे, जो घर लौटे तो बालिकाओं ने आपबीती सुनाई। इससे उन्होंने थाने पहुंचकर शिकायत की। थाना प्रभारी उमेश उपाध्याय के मुताबिक बलात्कार, छेड़छाड़ व पॉस्को एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Published on:
18 Sept 2022 11:42 am
बड़ी खबरें
View Allअशोकनगर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
