8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मगरमच्छ का पेट भर जाऊं’, युवक का दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल, दो दिन से लापता

Video Viral: अशोकनगर में 22 वर्षीय रीकेश कुशवाह ने आत्महत्या की बात कहते हुए परिजनों को वीडियो भेजा। इसके बाद वह लापता हो गया। पुलिस और एसडीआरएफ दो दिन से कोंचा बांध में तलाश कर रही है।

2 min read
Google source verification

Video Viral: मध्य प्रदेश के अशोकनगर से एक युवक के वायरल वीडियो ने परिजनों और पुलिस को चिंता में डाल दिया। परिजनों को भेजे इस वीडियो में युवक ने कहा, 'मैं जीते जी किसी का भला नहीं कर पाया, चाहता हूं कि मरकर मगरमच्छों का पेट भर जाऊं।' यह वीडियो देख घबराए हुए परिजन पुलिस के पास पहुंचे, जिसके बाद से पुलिस लगातार दो दिन से तालाब में सर्चिंग कर रही है, लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं लगा।

ये है मामला

मामला बहादुरपुर थाना क्षेत्र में करीला के पास कोंचा बांध का बताया जा रहा है। विदिशा जिले के पठारी निवासी रीकेश कुशवाह (22) ने खुद का वीडियो बनाया और परिजनों को भेज दिया। वीडियो में उसने कहा कि वह आत्महत्या कर रहा है। थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि यह वीडियो लेकर परिजन मंगलवार को थाने पहुंचे थे। एसडीआरएफ टीम लगातार दो दिन से कोंचा बांध में सर्चिंग कर रही है, लेकिन रीकेश का तालाब, किनारे या आसपास कोई सुराग या कोई सामान नहीं मिला। बुधवार को भी सर्चिंग अभियान जारी रहा। थाना प्रभारी ने बताया कि रीकेश कुशवाह की गुमशुदगी की रिपोर्ट विदिशा जिले में भी दर्ज कराई गई है, लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि उसने आत्महत्या कर ली या फिर कहीं चला गया। फिलहाल जांच जारी है।

यह भी पढ़े- हनी सिंह कॉन्सर्ट मामले में नगर निगम को तगड़ा झटका, एमपी हाई कोर्ट ने जारी किए आदेश

परिजनों को भेजे वीडियो में क्या कहा युवक ने?

युवक रीकेश कुशवाह ने परिजनों को भेजे एक मिनट 14 सेकंड के वीडियो में कहा,

'मैं मध्य प्रदेश राज्य के करीला धाम में आया हूं, यहां मुझे थोड़ी शांति मिली है और यहां पर आराम से पॉइजन ले रहा हूं। यदि इस पॉइजन से बच जाता हूं तो तालाब के पास हूं, यहां मगरमच्छ भी हैं। मैं जिंदा नहीं रहना चाहता। मैंने जीते जी किसी का भला नहीं किया, मरने के बाद चाहता हूं कि मगरमच्छों का पेट भर जाए। मुझे माफ कर देना। मैं कुछ नहीं कर पाया, जिंदगी सिर्फ मैंने बर्बाद की है बस।'

इस वीडियो के सामने आने के बाद से युवक के परिजन और पुलिस लगातार दो दिन से परेशान हैं और सर्चिंग में जुटे हुए हैं।