
Video Viral: मध्य प्रदेश के अशोकनगर से एक युवक के वायरल वीडियो ने परिजनों और पुलिस को चिंता में डाल दिया। परिजनों को भेजे इस वीडियो में युवक ने कहा, 'मैं जीते जी किसी का भला नहीं कर पाया, चाहता हूं कि मरकर मगरमच्छों का पेट भर जाऊं।' यह वीडियो देख घबराए हुए परिजन पुलिस के पास पहुंचे, जिसके बाद से पुलिस लगातार दो दिन से तालाब में सर्चिंग कर रही है, लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं लगा।
मामला बहादुरपुर थाना क्षेत्र में करीला के पास कोंचा बांध का बताया जा रहा है। विदिशा जिले के पठारी निवासी रीकेश कुशवाह (22) ने खुद का वीडियो बनाया और परिजनों को भेज दिया। वीडियो में उसने कहा कि वह आत्महत्या कर रहा है। थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि यह वीडियो लेकर परिजन मंगलवार को थाने पहुंचे थे। एसडीआरएफ टीम लगातार दो दिन से कोंचा बांध में सर्चिंग कर रही है, लेकिन रीकेश का तालाब, किनारे या आसपास कोई सुराग या कोई सामान नहीं मिला। बुधवार को भी सर्चिंग अभियान जारी रहा। थाना प्रभारी ने बताया कि रीकेश कुशवाह की गुमशुदगी की रिपोर्ट विदिशा जिले में भी दर्ज कराई गई है, लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि उसने आत्महत्या कर ली या फिर कहीं चला गया। फिलहाल जांच जारी है।
युवक रीकेश कुशवाह ने परिजनों को भेजे एक मिनट 14 सेकंड के वीडियो में कहा,
'मैं मध्य प्रदेश राज्य के करीला धाम में आया हूं, यहां मुझे थोड़ी शांति मिली है और यहां पर आराम से पॉइजन ले रहा हूं। यदि इस पॉइजन से बच जाता हूं तो तालाब के पास हूं, यहां मगरमच्छ भी हैं। मैं जिंदा नहीं रहना चाहता। मैंने जीते जी किसी का भला नहीं किया, मरने के बाद चाहता हूं कि मगरमच्छों का पेट भर जाए। मुझे माफ कर देना। मैं कुछ नहीं कर पाया, जिंदगी सिर्फ मैंने बर्बाद की है बस।'
इस वीडियो के सामने आने के बाद से युवक के परिजन और पुलिस लगातार दो दिन से परेशान हैं और सर्चिंग में जुटे हुए हैं।
Updated on:
13 Mar 2025 10:30 am
Published on:
13 Mar 2025 10:09 am
बड़ी खबरें
View Allअशोकनगर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
