19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विदिशा रोड पर लगा जाम

विदिशा रोड इन दिनों जाम की भारी समस्या से जूझ रही है। शुक्रवार को दोपहर में भी यहां जाम लग गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mukesh Kumar Sharma

Apr 11, 2015

अशोकनगर।विदिशा रोड इन दिनों जाम की भारी समस्या
से जूझ रही है। शुक्रवार को दोपहर में भी यहां जाम लग गया है। इसमें करीब आधा
सैकड़ा वाहन आमने-सामने से फंस गए। सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को उठानी
पड़ी।


विदिशा रोड पर दुबे लॉज के पास दोपहर में लगे इस जाम से रोड
किनारे के दुकानदार भी परेशान नजर आए। वाहन चालकों द्वारा लगातार हॉर्न बजाने से
शोर हुआ। दुकानों पर खड़े दो पहिया वाहनों को यहां-वहां खिसकाना पड़ा। हालांकि
एचडीएफसी चौराहे पर खड़े यातायात कर्मी ने वहां से आने वाले वाहनों को रोकने का
काफी प्रयास किया, लेकिन कईवाहन चालक उसकी चेतावनी को अनदेखा कर आगे बढे और जाम में
फंसते चले गए।


जाम को साफ होने में आधा घंटे से अधिक का समय लगा। इसी
जगह पर गुरूवार को भी दोपहर एक बजे के करीब एवं शाम के समय भी जाम लगने से लोगों का
समस्याओं का सामना करना पड़ा था।

इसलिए लग रहा जाम

विदिशा रोड पर एक
निजी मोबाइल सर्विस प्रदाता कंपनी द्वारा केबल डाली जा रही है। इससे एक ओर सड़क
खुदी पड़ी है और काम चलने से रास्ता संकरा हो गया है। वहीं स्कूलों की छुट्टी के
समय रोड पर वाहनों की मात्रा अधिक होती है। इसी कारण जाम लग जाता है।