Women and children blocked the road: अशोकनगर में बिजली न मिलने से शहर में बायपास रोड पर महिलाओं और बच्चों ने किया चक्का जाम। बिजली की समस्या को लेकर जनसुनवाई में भी कई बार दे चुके थे मोहल्लेवासी आवेदन। दो घंटे तक सड़क पर बैठी रहीं महिलाएं व बच्चे, मौके पर बड़ी संख्या में पहुंचा पुलिस बल। नायब तहसीलदार मयंक तिवारी ने पहुंचकर स्थानीय लोगों को दी समझाइश। तहसीलदार की समझाइश के बाद खत्म हुआ चक्काजाम। 7 दिन में समस्या के निराकरण का दिया आश्वासन।