
Ashoknagar Urea is available in sufficient quantity in the district, but the system of distribution has not improved. In the lines, there was a lot of shocks among the farmers and in the meantime the male farmers fell on the women lying in the line, angry women raised stones in their hands to kill. Due to this, urea distribution remained closed for about half an hour, later SDOP arrived and started distribution.
अशोकनगर. जिले में यूरिया तो पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, लेकिन वितरण की व्यवस्था नहीं सुधरी। लाइनों में किसानों में जमकर धक्का-मुक्की हुई और इस बीच पुरुष किसानों पास लाइन में लगी महिलाओं पर गिरे, इससे नाराज महिलाओं ने मारने के लिए हाथों में पत्थर उठा लिए। इससे करीब आधा घंटे तक यूरिया वितरण बंद रहा, बाद में एसडीओपी ने पहुंचकर वितरण शुरू कराया।
विदिशा रोड स्थित विपणन संघ की गोदाम पर रात से ही किसानों की लाइन लग गई थी और यूरिया लेने के लिए महिला-पुरुषों की लाइनें लग गईं। मगर भीड़ ज्यादा होने से पुरुषों की लाइन में आपस में धक्का-मुक्की होने लगी और लाइन से न हट जाएं इस डर से किसान एक-दूसरे को मजबूती के साथ पकड़कर लाइन में खड़े रहने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान धक्का-मुक्की की वजह से कुछ पुरुष किसान महिला किसानों के ऊपर गिर पड़े।
इससे भड़की महिलाओं ने पुरुषों को मारने के लिए पत्थर उठाकर उन्हें मारने का प्रयास किया। हालांकि इसी बीच पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए धक्का देकर पुरुषों की लाइन को दूर किया। बुधवार को ही जिले में रेलवे के रैक से 26 05 टन यूरिया आया है, इससे जिले में पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध हो गया है। मगर जहां पहले प्रत्येक किसान को तीन बोरी यूरिया दिया जा रहा था, गुरुवार को इसे बढ़ाकर पांच बोरी कर दिया गया। किसानों का कहना है कि ऐसे तो उन्हें यूरिया के लिए रोजाना इसी तरह से लाइन में लगे रहना पड़ेगा।
पुलिसकर्मी भी भीड़ में दबते दिखे
इस बीच विवाद बढ़ता देख यूरिया वितरण काउंटर की खिड़की बंद कर दी गई। इससे लाइन में लगे किसान गेट को धक्का देते रहे। हालांकि बाद में एसडीओपी गुरुवचन सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस बल से लाइनों को सुधरवाया और काउंटर से वितरण शुरु कराया। धक्का-मुक्की के बीच कई बार पुलिसकर्मी भी भीड़ में दबते दिखे, इससे पुलिस को भीड़ नियंत्रित करने हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा।
किसान आपस में विवाद कर रहे है। कुछ किसान फर्जी आधार कार्ड व फर्जी किताबें लेकर आए थे, कई किसान गुना जिले के भी थे। जिन्हें हटाने की कोशिश की तो विवाद करने लगे। कुछ महिलाएं भी तीन चार बार खाद ले गईं और फिर से लाइन में लग गईं। इसलिए विवाद की स्थिति बनी थी। कल से दो तीन काउंटर और बढ़ा दिए जाएंगे, जिससे समस्या नहीं आएगी।
-मुकेश रघुवंशी, एसएडीओ कृषि विभाग अशोकनगर
Published on:
06 Dec 2019 02:04 am
बड़ी खबरें
View Allअशोकनगर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
