नई दिल्लीPublished: Jan 03, 2023 06:47:17 pm
Tanay Mishra
Israel Army Raid: इज़रायल की आर्मी ने एक बार फिर वेस्ट बैंक इलाके में रेड डाली है। इज़रायली आर्मी की इस रेड के दौरान 15 साल के एक फिलिस्तीनी बच्चे की मौत हो गई है।
इज़रायल (Israel) की आर्मी ने एक बार फिर वेस्ट बैंक (West Bank) इलाके में रेड डाली। यह रेड आज मंगलवार, 3 जनवरी की सुबह बेथलहम शहर (Bethlehem) में डाली गई। इस आर्मी रेड के दौरान 15 साल के एक फिलिस्तीनी (Palestinian) बच्चे आदम इसाम शाकर अय्याद (Adam Issam Shaker Ayyad) की मौत हो गई है। वेस्ट बैंक इलाका इज़रायल के नियंत्रण में आता है और अक्सर ही इस इलाके में इज़रायल की आर्मी इस तरह के एक्शन लेती रहती है।