बीजिंग। चीन के एक प्राचीन शहर वुकिओओ में करीब 1500 छात्राओं ने अद्भुत एक्रोबेटिक स्टंट का प्रदर्शन किया। इसके वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कुछ छात्र मुंह में लकड़ी की छड़ी के साथ हैंडस्टैंड करते हुए बास्केटबॉल को संभाल रहे हैं। बता दें कि इस शहर को ‘क्रैडल ऑफ चाइनीज एक्रोबेटिक्स’ नाम से जाना जाता है, जिसका मतलब है चीनी एक्रोबेटिक्स को पालन करना है।