
mumbai attack
लाहौर। पाकिस्तान ने 26/11 आतंकी हमले के मामले में भारत से सभी 24 गवाहों को ऐंटी-टेररेजम कोर्ट के सामने पेश करने के लिए कहा है। यह जानकारी अभियोजन पक्ष के वकील चौधरी अजहर ने दी है। अजहर ने बताया, पाक विदेश मंत्रालय ने भारत सरकार को एक खत लिखकर कहा है कि 24 भारतीय गवाहों को अपना बयान दर्ज कराने के लिए ट्रायल कोर्ट के सामने भेजा जाए।
उन्होंने बताया कि इस्लामाबाद की ऐंटी टेररेजम कोर्ट में पिछले छह साल से चल रहे केस में सभी पाकिस्तानी गवाहों की सुनवाई पूरी हो चुकी है। अजहर ने कहा, अब गेंद भारत के पाले में है। भारत सरकार को सभी गवाहों को पाक भेजना चाहिए, ताकि उनके बयान रिकॉर्ड किए जा सकें। इसके बाद केस आगे बढ़ सकेगा।
बोट को भी पेश करने को कहा था
कोर्ट ने पाक की फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी से पिछले माह ही भारत के 24 गवाहों को सुनवाई के लिए पेश करने के लिए कहा था। कोर्ट ने कसाब व अन्य आतंकियों द्वारा इस्तेमाल की गई बोट को भी पेश करने को कहा था। इसके पीछे कोर्ट का तर्क है कि सबूत की पुर्नजांच का प्रावधान है।
लखवी ने दी थी चुनौती
लश्कर-ए-तैयबा के चीफ लखवी के वकील ने कमीशन की कार्यवाही को चुनौती दी थी क्योंकि चीफ मेट्रोपॉलिटन मैजिस्ट्रेट एसएस शिंदे ने कमिशन के सदस्यों को गवाहों से पूछताछ नहीं करने दी थी। इसके बाद, यहां के ट्रायल कोर्ट ने कमिशन की कार्यवाही को गैर-कानूनी करार दिया था।
Published on:
07 Mar 2016 08:12 am

बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
