scriptअफगानिस्तान: सेना की बड़ी कार्रवाई में तालिबान कमांडर समेत 35 आतंकी मारे गए | 35 taliban fighters with commander died in Army attack | Patrika News

अफगानिस्तान: सेना की बड़ी कार्रवाई में तालिबान कमांडर समेत 35 आतंकी मारे गए

Published: Sep 01, 2019 02:35:50 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

अफगानिस्तान के कुंदुज में सेना ने अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई की
इस कार्रवाई में 11 जवान घायल हो गए

taliban
काबुल। अफगानिस्तान में सेना ने तालिबान पर बड़ी कार्रवाई की है। सेना ने तालिबान के एक प्रमुख कमांडर समेत 35 आतंकियों को मार गिराया है। इससे पहले अफगानिस्तान की सेना और तालिबान आतंकियों में मुठभेड़ हुई थी। इसमें तीन जवान मारे गए थे। जबकि 11 जवान घायल हो गए थे। इसके बाद सेना ने तालिबान आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।
‘सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा’ गाकर पाकिस्तान के नेता ने किया हैरान, इमरान सरकार को झटका

https://twitter.com/hashtag/Afghanistan?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय के मुताबिक अफगानिस्तान के कुंदुज में सेना ने अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई की। तालिबान आतंकियों को संभलने का मौका नहीं मिला। इससे पहले अफगानिस्तान स्वतंत्रता दिवस पर एक बड़ा आतंकी हमला देखने को मिला था। जलालाबाद में हुए इस आतंकी हमले में 66 लोग घायल हो गए थे। इस हमले के बाद अफगानिस्तान में स्वतंत्रता दिवस समारोह को टाला गया था।
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति के प्रवक्ता सेदिक सेदिक्की के अनुसार सचिवालय ने राष्ट्रपति मोहम्मद अशरफ गनी के निर्देश पर अफगानिस्तान के स्वतंत्रता समारोह के आयोजन को टाल दिया। राष्ट्रपति गनी ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुए विस्फोट में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की थी।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

ट्रेंडिंग वीडियो