
अलकायदा के मास्टरमाइंड मोहसिन अलमिसरी ।
अंडार (अफगानिस्तान)। अफगानिस्तान में सेना और अलकायदा के बीच शांति वार्ता के बावजूद टकराव जारी है। यहां पर लगातार आतंकी हमले देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में सेना भी बड़ी कार्रवाई करने से चूक नहीं रही है। शनिवार को सेना को आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। अफगान सेना ने बड़े ऑपरेशन में आतंकवादी संगठन अलकायदा के मास्टरमाइंड मोहसिन अलमिसरी को मार गिराया है। इसे अलकायदा के लिए बड़ा नुकसान माना जा रहा है।
आतंकी गतिविधियों की साजिश रच रहा था
अफगानिस्तान की स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अलमिसरी भारतीय उपमहाद्वीप के लिए आतंकी गुट के कमांडर के तौर में आतंकी गतिविधियों की साजिश रच रहा था। उसका कई बड़ी आतंकी घटनाओं में हाथ था। अफगानिस्तान की सेना ने गजनी प्रांत में अलकायदा आतंकियों को लेकर बड़ा अभियान चलाया था। इस अभियान में अफगान सेना ने गजनी प्रांत के अंडार जिले में आतंक के मास्टरमाइंड मोहसिन अलमिसरी को मार गिराया है।
आसिम उमर ढेर कर दिया था
इससे पहले वर्ष 2019 में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में अफगान सेना को बड़ी सफलता हाथ लगी थी। अफगानिस्तान और अमरीकी सेना ने मिलकर खूंखार आतंकी आसिम उमर ढेर कर दिया था। आसिम उमर को अल कायदा के दक्षिण एशिया की एक शाखा से माना जाता था। अफगानिस्तान और अमरीकी सेना ने एक साथ मिलकर इस अभियान को अंजाम दिया था। अमरीकी सेना को अमरीका की हवाई शक्ति साथ मिला था।
Updated on:
25 Oct 2020 09:55 am
Published on:
25 Oct 2020 09:52 am
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
