25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Al Qaeda पर अफगान सेना की बड़ी कार्रवाई, मारा गया मास्टरमाइंड मोहिसन अलमिसरी

Highlights सेना को आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। अफगानिस्तान की सेना ने गजनी प्रांत में आतंकिया के खिलाफ अभियान चलाया था।

less than 1 minute read
Google source verification
Afghan Terrorist mohsen almisri

अलकायदा के मास्टरमाइंड मोहसिन अलमिसरी ।

अंडार (अफगानिस्तान)। अफगानिस्तान में सेना और अलकायदा के बीच शांति वार्ता के बावजूद टकराव जारी है। यहां पर लगातार आतंकी हमले देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में सेना भी बड़ी कार्रवाई करने से चूक नहीं रही है। शनिवार को सेना को आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। अफगान सेना ने बड़े ऑपरेशन में आतंकवादी संगठन अलकायदा के मास्टरमाइंड मोहसिन अलमिसरी को मार गिराया है। इसे अलकायदा के लिए बड़ा नुकसान माना जा रहा है।

Taiwan को डराने में लगा चीन, दक्षिण चीन सागर में दागीं घातक मिसाइलें

आतंकी गतिविधियों की साजिश रच रहा था

अफगानिस्तान की स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अलमिसरी भारतीय उपमहाद्वीप के लिए आतंकी गुट के कमांडर के तौर में आतंकी गतिविधियों की साजिश रच रहा था। उसका कई बड़ी आतंकी घटनाओं में हाथ था। अफगानिस्तान की सेना ने गजनी प्रांत में अलकायदा आतंकियों को लेकर बड़ा अभियान चलाया था। इस अभियान में अफगान सेना ने गजनी प्रांत के अंडार जिले में आतंक के मास्टरमाइंड मोहसिन अलमिसरी को मार गिराया है।

Nawaz Sharif के दामाद की गिरफ्तारी को लीक करने वाला पाकिस्‍तानी पत्रकार लापता, इमरान पर उठे सवाल

आसिम उमर ढेर कर दिया था

इससे पहले वर्ष 2019 में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में अफगान सेना को बड़ी सफलता हाथ लगी थी। अफगानिस्तान और अमरीकी सेना ने मिलकर खूंखार आतंकी आसिम उमर ढेर कर दिया था। आसिम उमर को अल कायदा के दक्षिण एशिया की एक शाखा से माना जाता था। अफगानिस्तान और अमरीकी सेना ने एक साथ मिलकर इस अभियान को अंजाम दिया था। अमरीकी सेना को अमरीका की हवाई शक्ति साथ मिला था।