
काबुल। अफगानिस्तान से एक के बाद एक बम विस्फोट की जानकारी मिल रही है। इसी क्रम में कंधार शहर से एक बड़े विस्फोट की जानकारी मिल रही है। सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक, अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी के कार्यालय को निशाना बनाकर धमाका किया गया। घटना मंगलवार को देर रात घटी।
एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत
जानकारी मिल रही है कि इस घटना में एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही धमाके में सात गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। धमाके में एक महिला, एक बुजुर्ग व्यक्ति और एक बच्चे की जान गई है। बताया जा रहा है कि यह विस्फोट डिवाइस राष्ट्रपति कार्यालय के एंट्री गेट के पास लगाया गया था।
अभी तक किसी संगठन ने नहीं ली हमले की जिम्मेदारी
हालांकि, घटना का शक तालिबान पर है, लेकिन अभी तक किसी संगठन ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। आपको बता दें कि अफगान में तालिबान शांति वार्ता के रद्द होने के बाद से यह देश लगातार अशांत है और इसका खामियाजा सबसे ज्यादा आम नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है। कभी एयरस्ट्राइक में सेना का निशाना चूकना तो कभी आतंकी हमले का शिकार होकर कई बेगुनाह अपनी जान गंवा बैठे हैं। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में पता चला है कि बीते एक साल के अंदर ऐसी हिंसक घटनाओं में 3300 से अधिक घटनाएं सामने आ रही हैं।
Updated on:
25 Sept 2019 11:30 am
Published on:
25 Sept 2019 11:28 am

बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
