31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अफगानिस्तान: कार बम विस्फोट से इलाके में छाया काला धुआं, अबतक सात की मौत

प्रशासनिक कार्यालय के बाहर हुआ धमाका कार्यालय के प्रवक्ता असदुल्लाह दौलतजई ने दी घटना की जानकारी

less than 1 minute read
Google source verification
afghansitan blast

मेहतरलाम। अफगानिस्तान के पूर्वी लगमान प्रांत के अलिशिंग जिले में प्रशासनिक कार्यालय के बाहर बुधवार को एक कार बम विस्फोट हो गया। इस घटना में करीब सात लोगों के मारे जाने की आशंका है। इसके साथ ही मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि 43 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं। कार्यालय के प्रवक्ता असदुल्लाह दौलतजई ने इस बार में मीडिया को जानकारी दी।

घटना की परिस्थितियों की जांच जारी

प्रवक्ता ने पत्रकारों को बताया, 'अफगान नेशनल पुलिस (NNP) द्वारा दी गई प्रारंभिक जानकारी के अनुसार विस्फोट स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 5.50 बजे हुआ। NNP और अधिक तथ्यों का पता लगाने और मीडिया के साथ साझा करने के लिए घटना की परिस्थितियों की जांच कर रही है।'

विस्फोट से कई इमारतों को नुकसान पहुंचा

स्थानीय लोगों के अनुसार, विस्फोट से कई लोग प्रभावित हुए और इमारतों को नुकसान पहुंचा, जबकि सुरक्षा बलों ने एहतियात के तौर पर इलाके का घेराव कर लिया है। उन्होंने बताया कि प्रांतीय राजधानी मेहतरलाम के उत्तर में हुए इस विस्फोट से जिले में घटनास्थल के ऊपर घने धुएं का गुबार छा गया। किसी भी समूह ने अभी तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

Story Loader