Published: Aug 31, 2021 05:56:54 pm
Anil Kumar
Taliban Hanging Bodies From Helicopter: तालिबान ने शख्स को पहले मौत के घाट उतारा और फिर उसके शव को हेलिकॉप्टर में लटकाकर पूरे शहर में घुमाया। हेलिकॉप्टर से लड़के शव को घुमाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
काबुल। अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबान के कब्जे के बाद से लगातार खौफ व दहश्त का माहौल बढ़ता ही जा रहा है। वहीं अब अमरीकी सैनिकों के आखिर ग्रुप की वापसी के साथ ही तालिबान का खौफनाक चेहरा फिर से खुलकर सामने आने लगा है। तालिबान अपने पुराने क्रूरतम अंदाज में लौट आया है। इसका ताजा उदारहरण मंगलवार को देखने को मिला है।