scriptAfghanistan Crisis: Taliban Hanging Bodies From Helicopter | तालिबान ने अमरीका के मददगार को दी खौफनाक सजा, शव को हेलिकॉप्टर से लटकाकर पूरे शहर में घुमाया | Patrika News

तालिबान ने अमरीका के मददगार को दी खौफनाक सजा, शव को हेलिकॉप्टर से लटकाकर पूरे शहर में घुमाया

Published: Aug 31, 2021 05:56:54 pm

Submitted by:

Anil Kumar

Taliban Hanging Bodies From Helicopter: तालिबान ने शख्स को पहले मौत के घाट उतारा और फिर उसके शव को हेलिकॉप्टर में लटकाकर पूरे शहर में घुमाया। हेलिकॉप्टर से लड़के शव को घुमाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

taliban.png
Afghanistan Crisis: Taliban Hanging Bodies From Helicopter

काबुल। अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबान के कब्जे के बाद से लगातार खौफ व दहश्त का माहौल बढ़ता ही जा रहा है। वहीं अब अमरीकी सैनिकों के आखिर ग्रुप की वापसी के साथ ही तालिबान का खौफनाक चेहरा फिर से खुलकर सामने आने लगा है। तालिबान अपने पुराने क्रूरतम अंदाज में लौट आया है। इसका ताजा उदारहरण मंगलवार को देखने को मिला है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.