अफगान वाणिज्य दूतावास ने शुक्रवार से वीजा संचालन शुरू कर दिया है
काबुल। अफगानिस्तान ने शुक्रवार को पेशावर में अपने वाणिज्य दूतावास को दोबारा खोल दिया। इस दूतावास को लगभग तीन माह के अंतराल के बाद खोला है। इस दूतावास के खुलने पर अफगान प्रतिनिधिमंडल ने शहर के बाजार स्वामित्व विवाद पर वार्ता के लिए पाकिस्तान का दौरा किया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस वर्ष अक्तूबर माह में पेशावर में पुलिस द्वारा अफगान राष्ट्रीय ध्वज को बाजार से हटा दिया गया। इससे नाराज होकर अफगानिस्तान ने वाणिज्य दूतावास को बंद कर दिया था। पेशावर में अफगान वाणिज्य दूतावास के प्रथम सचिव फरीदून हैदरखेल के अनुसार, अफगान वाणिज्य दूतावास ने शुक्रवार से वीजा संचालन शुरू कर दिया है।
यह विवाद तब शुरू हुआ, जब पेशावर के अधिकारियों ने दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की और अफगानिस्तान के राष्ट्रीय ध्वज को बाजार से हटा दिया गया। पाकिस्तान में अफगान राजदूत आतिफ मशाल ने शहर में झंडा फहराया, जिस कारण दोनों देशों के बीच तनाव देखने को मिला।
अब अफगानिस्तान ने अपना वाणिज्य दूतावास फिर से खोल दिया है, लेकिन अभी पाकिस्तान को काबुल में अपने वाणिज्य दूतावास को खोलना बाकी है। जिसे इस्लामाबाद ने काबुल में राजनयिकों के उत्पीड़न को देखते हुए तीन नवंबर से बंद कर दिया था।