
अधिकारियों को निर्देश देते हुए पाकिस्तान वायुसेना के प्रमुख मार्शल मुजाहिद अनवर खान
नई दिल्ली। पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना की ओर से एयर स्ट्राइक किए जाने के बाद से पाक में खलबली मची हुई है। पाकिस्तान की वायुसेना दहशत में और घबराई हुई है। पाकिस्तान को लगातार यह डर सताने लगा है कि भारत फिर स ऐसा कोई कदम न उठा ले। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान के वायुसेना प्रमुख ने सभी अधिकारियों और अफसरों को सतर्क रहने का निर्देश जारी किया है। पाक वायुसेना प्रमुख ने कई संचालन अड्डों का पहले मुआयना किया और फिर तैयारियों का जायजा लेते हुए सभी अलर्ट रहने को कहा है।
पाक वायुसेना ने अफसरों को सतर्क रहने के दिए निर्देश
बता दें कि पाकिस्तान की वायुसेना प्रमुख मार्शल मुजाहिद अनवर खान ने सेना के तमाम अड्डों की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को चौकस रहने के लिए कहा है। इस बात की पुष्टि करते हुए पाक मीडिया ने बताया है कि पाकिस्तानी वायुसेना के प्रवक्ता ने कहा- अग्रिम संचालन अड्डों (एफओबी) के दौरे के दौरान वायुसेना प्रमुख ने अधिकारियों को यह निर्देश दिए हैं। अनवर खान ने आगे यह भी बताया कि अभी दुश्मनों के सामने हमारी चुनौतियां खत्म नहीं हुई है, हमें किसी भी आक्रमण का जवाब देने के लिए हमेशा तत्पर और चौकन्ना रहना चाहिए। खान ने आगे यह भी कहा कि हमें अपने वायुसेना पर गर्व है जिन्होंने शत्रु के साथ हाल के संघर्ष में हमारे देश की संप्रभुता की रक्षा कर शानदार काम किया है।
आतंक के खिलाफ लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है: भारतीय वायुसेना
आपको बता दें कि भारतीय वायुसेना ने सोमवार को कहा है कि आतंक के खिलाफ हमारी कार्रवाई अभी खत्म नहीं हुई है। अभी बहुत कुछ आगे करना है। सोमवार को एक प्रेस वार्ता करते हुए वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने कहा कि आतंकी के खिलाफ हमारी लड़ाई अभी बाकी है। उन्होंने कहा कि बालाकोट ऑपरेशन में हमारा लक्ष्य सही जगह पर लगा। हमने अपना काम सही तरीके से अंजाम दिया है। इससे पहले पीएम मोदी ने भी अपने एक बयान में कहा था कि यह तो सिर्फ एक ट्रेलर था, अभी पूरी कार्रवाई बाकी है। इसके बाद से पाकिस्तान के अंदर खलबली मची हुई है और पाकिस्तानी सेना दहशत में है। मालूम हो कि 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकी अड्डों को ध्वस्त किया था। इसके बाद से दोनों देशों में तनाव बढ़ गया है।
Read the Latest India news hindi on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले India news पत्रिका डॉट कॉम पर.
Updated on:
05 Mar 2019 10:25 am
Published on:
05 Mar 2019 01:27 am

बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
