20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंडोनेशिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान में सवार सभी यात्रियों की मौत, पहचान के लिए गए परिजनों के डीएनए

इंडोनेशिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई है। विमान में 189 लोग सवार थे। मृतकों में विमान चालक दल के सदस्य भी शामिल हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
 crashed Indonesian Lion Air plane

इंडोनेशिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान में सवार सभी यात्रियों की मौत, पहचान के लिए गए परिजनों के डीएनए

जकार्ताः इंडोनेशिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान में सवार सभी 189 लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने मंगलवार को इसकी आधिकारिक घोषणा करते हुए बताया कि समुद्र में शवों की तलाश के लिए रेस्क्यू टीम को लगाया गया है। बचाव टीमों ने मृतकों के शरीरों के हिस्से बरामद किए हैं, जिन्हें 24 बैगों में रखा गया है। पुलिस ने कहा कि इन बैगों को दुर्घटनास्थल से स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है, जहां इनका पोस्टमार्टम होगा। विमान हादसे में मारे गए यात्रियों की शिनाख्त के लिए 132 परिवारों से डीएनए के नमूने लिए गए हैं लेकिन पुलिस ने आगाह किया है कि यह मुश्किल हो सकता है और शरीर के हिस्से वाले हर बैग में एक से ज्यादा मृत लोगों के शरीर के हिस्से हैं।

100 से ज्यादा बचावकर्मी कर रहे शव की तलाशी
100 से ज्यादा बचावकर्मी तानजुंग कारावांग के उस क्षेत्र में तलाशी कर रहे हैं, जहां माना जा रहा है कि लॉयन एयर बोइंग 737 मैक्स 8 विमान डूबा है। यह विमान सोमवार सुबह जावा समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। उड़ान जेटी 610 ने सोमवार सुबह 6.20 बजे जकार्ता से इंडोनेशियाई द्वीप बांगका स्थित पंगकल पिनांग के लिए उड़ान भरी थी, जो 13 मिनट बाद रडार से गायब हो गया। विमान में 189 लोग सवार थे। मृतकों में विमान चालक दल के सदस्य भी शामिल हैं। विमान के पायलट भारत के भव्य सुनेजा थे।