
मशहूर पॉर्न स्टार को फॉलो कर रहते हैं बराक ओबामा, यूजर्स ने मिशेल से मांगा रिएक्शन
न्यूयॉर्क. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा अपने ट्विटर अकाउंट की वजह से चर्चा में हैं। ट्विटर में उनके फॉलोअर्स को लेकर हंगामा मचा हुआ है। ट्विटर यूजर्स ने उनके अकाउंट में नोटिस किया कि बराक ओबामा मशहूर पॉर्न स्टार सारा जे को फॉलो करते हैं। इसका पता लगते ही ट्विटर यूजर्स ने उन्हे घेर लिया और उनपर कमेंट करने लगे। बता दें कि सारा जे एक मशहूर पॉर्न स्टार है। सारा ने 20 साल तक पॉर्न इंडस्ट्री में काम किया है और साल 2018 में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वालीं पॉर्न स्टार भी रहीं हैं। सारा के ट्विटर पर 10 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। देखा गया कि ओबामा भी उनमे से एक हैं।
खुद को ट्विटर पर ट्रेंड होता देख सारा ने तत्काल इसका जवाब ट्विटर यूजर्स को दिया। उन्होंने जवाब देते हुए ट्वीट किया कि वोएक बॉस लेडी हैं और प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, लेखक और अडल्ट टैलेंट मैनेज करने वाली कंपनी भी चलाती हैं, इसलिए ओबामा ने उन्हें फ़ॉलो किया हो। सारा के ट्वीट के बाद लोगों ने ओबामा की पत्नी को भी घेर लिया। लोगों ने कमेंट कर ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा से भी इस बारे में रिएक्शन मांगा।
एक यूजर ने लिखा कि मिशेल को अब ओबामा से उनका फोन वापस ले लेना चाहिए। जरूर ही ओबामा अब बड़ी मुश्किल में हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि बराक ओबामा हम आपसे बहुत प्यार करते हैं, क्या अपने अभी तक सारा को अनफॉलो किया? क्योंकि अगर ये बात मिशेल को पता चली तो हम भी आपको नहीं बचा पाएंगे।
Published on:
16 Mar 2020 11:05 am
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
