script

पाकिस्तान में सिख समुदाय के लोगों पर हमला, 60 प्रतिशत से ज्यादा ने छोड़ा घर

locationनई दिल्लीPublished: Jun 13, 2018 06:32:10 pm

Submitted by:

Shivani Singh

पाकिस्तान में घर छोड़ने को मजबूर है सिख समुदाय।

Sikh community

पाकिस्तान में सिख समुदाय के लोगों पर हमला, 60 प्रतिशत से ज्यादा ने छोड़ा घर

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में अल्पसंख्यक सिख समुदाय पर रोजाना इस्लामिक कट्टरपंथियों की तरफ से हमले किए जा रहे हैं। इन हमलों के डर से अब सिख समुदाय देश के दूसरे हिस्सों में जाने को मजूबर हो रहे हैं। बता दें कि अब तक पेशावर के 30 हजार सिखों में से 60 प्रतिशत से ज्यादा लोग देश के दूसरे हिस्सों में चले गए हैं। वहीं, कई लोग भारत आकर बस गए हैं।

यह भी पढ़ें

दिल्ली: 14 साल की लड़की को अगवा कर चलती कार में गैंगरेप

अभी हाल ही में पेशावर में एक सिख धर्मगुरू और मानवाधिकार कार्यकर्ता चरणजीत सिंह की बदमाशों ने हत्या कर दी थी। बता दें कि मृतक पेशावर में किराने की दुकान चलाते थे। कुछ बदमाशों ने उन पर हमला किया, जिससे उनकी मौत हो गई। इस संबंध में सिख समुदाय के बाबा गुरपाल सिंह ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यहां सिखों का नरसंहार हो रहा है।’

वहीं, इस मुद्दे पर पाकिस्तान सिख काउंसिल के एक और सदस्य का कहना है कि सिख समुदाय का इसलिए सफाया किया जा रहा है, क्योंकि वे लोग अलग दिखते हैं। पीसीएस के सदस्य बलबीर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए अपनी पगड़ी की तरफ इशारा किया। इशारा करते हुए कहा, ‘यह आपको आसान शिकार बनाता है।’

पाकिस्तान में सिखों की स्थिति यहां तक पहुंच गई है कि सिखों को अपनी पहचान छिपाने के लिए बाल कटवाने पड़ रहे हैं। यही नहीं सिख समुदाय के लिए पेशावर में श्मशान की भी कमी है। बता दें कि खैबर पख्तूनवा सरकार ने पिछले साल श्मशान के लिए पैसा भी आवंटित किया था, लेकिन अभी तक इस ओर कोई काम नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें

कोलकाता: सामने आई अस्पताल की घोर लापरवाही, सर्जरी के दौरान मरीज को चढ़ाया गलत ग्रुप का ब्लड

वहीं, कुछ सिखों ने आरोप लगाते हुए कहा कि आतंकी समूह तालिबान इन हत्याओं को अंजाम दे रहा है। गौरतलब है कि साल 2016 में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के सांसद सिख समुदाय के सोरन सिंह की हत्या कर दी गई थी। सोरन सिंह की हत्या की जिम्मेदारी तालिबान की तरफ से ली गई थी। लेकिन इन सब के बावजूद स्थानीय पुलिस ने इस हत्या के आरोप में उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी और अल्पसंख्यक हिंदू राजनेता बलदेव कुमार को गिरफ्तार किया था।

 

ट्रेंडिंग वीडियो