30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान में एक दिन के लिए टला मौलाना फजलुर रहमान का आजादी मार्च

इस हादसे में करीब 74 लोगों के मारे जाने की सूचना है शुक्रवार की नामाज के बाद यह मार्च दोबारा शुरू होगा

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mohit Saxena

Nov 01, 2019

azadi_march.jpeg

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ बीते कई दिनों से चल रहे आजादी मार्च को एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया। यह फैसला लाहौर ट्रेन हादसे के कारण लिया गया। इस हादसे में करीब 74 लोगों के मारे जाने की सूचना है। मौलाना फजलुर रहमान के नेतृत्व में आजादी मार्च को गुरुवार को एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया।

इमरान खान के त्यागपत्र की मांग

दक्षिणपंथी जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम फजल (जेयूआइ-एफ) की ओर से यह मार्च 27 अक्टूबर को दक्षिणी सिंध से शुरू हुआ था। इसे 31 अक्टूबर को इस्लामाबाद में पहुंचना था। मार्च को लेकर इमरान खान से इस्तीफे की मांग की जा रही थी। इमरान पर 2018 के आम चुनाव में धांधली से जीतने का आरोप लगाया गया है।

इमरान में शासन चलाने की काबिलियत नहीं

रहमान का आरोप है कि प्रधानमंत्री इमरान आर्थिक कुप्रबंधन के दोषी हैं। उनके पास शासन चलाने का कूवत नहीं है। इस मार्च को लेकर इमरान खान पर लगातार दबाव बढ़ता जा रहा है। जेयूआइ-एफ के वरिष्ठ नेता अकरम दुर्रानी ने एक रैली में बताया कि अब यह मार्च शुक्रवार को नमाज के बाद शुरू हो सकेगा। इसमें कई वरिष्ठ विपक्षी नेता भी भाग लेंगे।

इस्लामाबाद में बढ़ाई गई चौकसी

इस्‍लामाबाद के स्कूलों और कुछ कार्यालयों को बंद करके रखा गया है। सभी प्रदर्शनकारी पूर्वी लाहौर के रास्ते से होते हुए इस्लामाबाद की ओर बढ़ने वाले थे। इस प्रदर्शन के मद्देनजर पुलिस ने चौकियों पर सुरक्षा और बढ़ा दी है और अतिरिक्त बलों को तैनात कर दिया गया है।

Story Loader