29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coronavirus: चीन के शेन्जेन शहर में बना नया कानून, कुत्ते और बिल्ली के मांस पर लगा बैन

Highlights कोरोना वायरस के फैलने के बाद शहर ने उठाया बड़ा कदम। पहली बार शेन्जेन शहर में इस कानून को अमल में लाया गया। चीन के कई राज्यों में जंगली जानवरों की सप्लाई भी होने लगी है।

less than 1 minute read
Google source verification
Ban on dog and cat meat

बीजिंग। कोरोना वायास (Coronavirus) चीन से ही पूरी दुनिया में फैला है। हालांकि, अब चीन (China) में कोरोना वायरस का प्रकोप खत्म हो गया है। यहां पर लोग सामान्य जीवन जी रहे हैं। इसके बावजूद चीन का शेन्जेन (Shenzhen) पहला ऐसा शहर है, जहां कुत्ते, बिल्ली और सांप के मांस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

चीन ने भारत को वेंटिलेटर देने से किया मना, कहा- उत्पादन बढ़ाने में असमर्थ हैं

कोरोना वायरस के फैलने के बाद यहां पर नया कानून लाया गया है। इसके तहत कुत्ते, बिल्ली और सांप का मांस खाने पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है। बीते कई सालों से पशु कार्यकर्ता चीनी सरकार से जानवरों का मांस खाने पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे। पहली बार शेन्जेन शहर में इस कानून को अमल में लाया गया है। यहां की जनसंख्या 13 मिलीयन के पास है। नया कानून एक मई से लागू किया गया है। कुत्ते, बिल्ली और सांप के अलावा यहां पर मेंडक, कछुए आदि के मांस खाने पर भी रोक लगाई गई है।

फरवरी में आई एक रिपोर्ट के अनुसार चीन ने कुछ वक्त पहले ही सभी जानवरों के मांस खाने पर रोक लगा दी थी। ऐसा माना जा रहा था कि कोरोना वायरस के फैलने का कारण जानवरों का मांस था। इसे खाने के कारण यह वायरस फैल रहा है। हालांकि,चीन में एक बार फिर से दुकानें खुलने लगी हैं। कई राज्यों में जंगली जानवरों की सप्लाई भी होने लगी है।

गौरतलब है कि चीन में हर साल डॉग मीट फेस्टिवल का आयोजन होता है,जिसे विश्वभर में सबसे विवादास्पद फूड फेस्टिवल माना जाता है। इस दौरान हजारों की संख्या में कुत्तों को मारा,काटा और उनके मांस को खाया जाता है। शेन्जेन के इस कदम को विशेषज्ञ बेहतर विकल्प मान रहे हैं।