
ढाका। बांग्लादेशी अदालत ने प्रधानमंत्री शेख हसीना पर हमला करने वाले नौ कार्यकर्ताओं को सजा-ए-मौत सुनाया है। बांग्लादेशी नेशनलिस्ट पार्टी से संबंधित इन कार्यकर्ताओं के साथ-साथ 25 अन्य लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। बता दें कि यह मामला 25 साल पुराना है। उस वक्त शेख हसीना विपक्ष की नेता हुआ करती थीं।
1994 में हुआ था शेख हसीना पर हमला
बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष खालिदा जिया के प्रधानमंत्री के रूप में पहले कार्यकाल के दौरान किए गए हमले में हसीना बाल-बाल बची थीं। 23 सितंबर, 1994 को हसीना ट्रेन से एक राष्ट्रव्यापी अभियान का नेतृत्व कर रही थीं। इसी दौरान पबना में उनपर हमला हुआ था।
135 लोगों पर दर्ज हुआ था मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पबना कोर्ट ने इसी मामले में नौ लोगों को मृत्युदंड और 25 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अतिरिक्त सेशन जज रोशन अली ने 13 अन्य लोगों को 10 साल की जेल की सजा सुनाई है। बता दें कि, पहले रेलवे पुलिस ने घटना के दौरान 135 लोगों पर इस घटना के संबंध में केस दर्ज किया था। पुलिस ने बाद में 52 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
Updated on:
04 Jul 2019 07:31 am
Published on:
03 Jul 2019 05:50 pm

बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
