
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में बाल यौन उत्पीड़न को लेकर एक ताजा इंटरनेशनल रिपोर्ट आई है, जिसमें बहुत ही हैरान करने वाले आंकड़े सामने आए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, 2019 में जनवरी से लेकर जून तक 1300 से अधिक बाल यौन शोषण के मामले सामने आए हैं। इसमें बच्चों के साथ अपहरण, बलात्कार और हत्या के मामले हैं।
किन-किन इलाकों में घटी ये घटनाएं
इस रिपोर्ट के मुताबिक, गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) साहिल द्वारा संकलित रिपोर्ट में कहा गया है कि इस अवधि में 729 लड़कियों और 575 लड़कों ने किसी न किसी प्रकार के यौन उत्पीड़न का सामना किया। रिपोर्ट से पता चला कि पंजाब में 652, सिंध में 458, बलूचिस्तान में 32, जबकि खैबर पख्तूनख्वा में 51 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा इस्लामाबाद में 90, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 18 और गिलगित-बाल्टिस्तान में तीन हैं, जबकि लाहौर में 50 बच्चे यौन उत्पीड़न का शिकार बने।
मदरसों में 12 लड़कियों को बनाया गया हवस का शिकार
इस रिपोर्ट में हैरानी वाली बात जो सामने आई है वो ये है कि 12 नाबालिग लड़कियों के साथ मदरसों में बलात्कार किया गया है। चिंता वाली बात ये है कि अभी भी ये सिलसिला थम नहीं रहा है। मदरसे में दुष्कर्म की ताजा घटना रावलपिंडी से आई है, जहां एक स्कूली बच्चे के साथ वहां के मौलवी ने दुष्कर्म किया। मौलवी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पाकिस्तान बाल यौन उत्पीड़न के इन मामलों ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है।
Updated on:
21 Sept 2019 12:22 pm
Published on:
21 Sept 2019 12:19 pm
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
