चीन में कोरोना वायरस का आतंक लगतार बढ़ता जा रहा है। वायरस संक्रमण के डर वहां के सभी लोगों में घुस गया है। इसी डर में एक टैक्सी ड्राइवर ने सवारी को उतार दिया। ड्राइवर ने सवारी को आ रही छींक-खांसी से घबराकर उसे नीचे उतार दिया। सवारी ने उतरने से धमकी दी तो ड्राइवर ने पुलिस बुलाने की धमकी तक दे डाली।
दरअसल, ड्राइवर ने पूछ लिया था कि यात्री वुहान से आया है।