13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चीन में विदेशी कैदियों से जबरन क्रिसमस कार्ड बनाने की बात झूठी

चच्यांग प्रांत की युनक्वांग पिंट्रिंग कंपनी लिमिटेट ब्रिटिश खुदरा आपूर्तिकर्ता टेस्को की सप्लाई कंपनी है

less than 1 minute read
Google source verification
china

बीजिंग। दक्षिण चीन के चच्यांग प्रांत के युनक्वांग प्रिंटिंग कंपनी के जनरल मैनेजर लू युनप्याओ ने मंगलवार को मीडिया को बताया कि ब्रिटिश मीडिया की यह रिपोर्ट निराधार है कि उनकी कंपनी ने शांगहाई की छिंगफू जेल के विदेशी कैदियों को क्रिसमस कार्ड बनाने पर मजबूर किया।

चच्यांग प्रांत की युनक्वांग पिंट्रिंग कंपनी लिमिटेट ब्रिटिश खुदरा आपूर्तिकर्ता टेस्को की सप्लाई कंपनी है। यह क्रिसमस बधाई कार्ड प्रदान करती है। कंपनी के जनरल मैनेजर लू के अनुसार उनकी कंपनी का शांगहाई की छिंगफू जेल से कोई संबंध नहीं है।

हाफिज सईद और सहयोगियों के खिलाफ सुनवाई 2 जनवरी तक टली, नहीं पेश हुआ कोई गवाह

ये सभी उत्पाद चीनी मजदूरों द्वारा बनाए जाते हैं। उनकी कंपनी चीनी श्रम कानून का कड़ाई से पालन करती है। कंपनी का 60 प्रतिशत व्यवसाय निर्यात व्यापार है। विदेशी उपभोक्ता हर साल कंपनी के मजदूरों, वातावरण और सुरक्षा संरक्षण आदि की जांच करते हैं। वे इसके प्रति काफी नाराज हैं।

कंपनी के अन्य एक जिम्मेदार व्यक्ति ने कहा कि संबंधित विदेशी मीडिया ने कोई सबूत न होने की स्थिति में उनकी कंपनी को बदनाम किया। कंपनी कानूनी तरीके से इस मुद्दे को उठाएगी।