
भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता को इच्छुक है चीन, कहा- रचनात्मक भूमिका निभाना जारी रखेंगे
नई दिल्ली। चीन ने कहा है कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों को सहज बनाने के लिए एक रचनात्मक भूमिका निभाने का इच्छुक है। पाकिस्तान में इमरान खान के नेतृत्व में नई सरकार ने कार्यभार संभाल लिया है। पाकिस्तान में सरकार बनने के बाद से ही सभी की नज़रें इस बात पर हैं कि अब भारत और पाकिस्तान के रिश्ते किस तरह आगे बढ़ेंगे और उनकी रुपरेखा क्या होगी। भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के नव नियुक्त पीएम इमरान खान को पत्र लिखकर दोनों देशों के बीच अच्छे संबंधों की जरूरत पर बल दिया है। चीन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस पत्र और उस पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की ‘सकारात्मक’ टिप्पणियों का स्वागत किया है।
मध्यस्थता का इच्छुक चीन
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कांग ने कहा है कि दक्षिण एशिया की शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच अच्छे संबंध का होना बेहद महत्वपूर्ण है। मीडिया से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में लु कांग ने कहा कि, ‘‘हमने इस बारे में आ रही रिपोर्टों पर गौर किया है । हम द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर बनाने पर भारत और पाकिस्तान के नेताओं की सकारात्मक टिप्पणियों का स्वागत करते हैं। ’’
दक्षिण एशिया में चीन का दबदबा
लु कांग ने दक्षिण एशिया के दो देशों के बीच मध्यस्थ बनने की चीनी इच्छा को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘‘दक्षिण एशिया में पाकिस्तान और भारत, दोनों ही महत्वपूर्ण देश हैं। दोनों देशों का साझा पड़ोसी होने के नाते चीन दोनों पक्षों द्वारा वार्ता के जरिए पारस्परिक विश्वास बढ़ाने और अपने मतभेदों को उचित तरीके से दूर करने का दृढ़ता से समर्थन करता है। चीन को उम्मीद है कि दोनों देश क्षेत्रीय शांति एवं विकास के प्रति संयुक्त रूप से प्रतिबद्ध बने रह सकते हैं।चीन इस सिलसिले में एक रचनात्मक भूमिका निभाने को इच्छुक है।’’ उन्होंने कहा कि चीन इस क्षेत्र का एक प्रतिनिधि देश है, जिसके नाते यह चीन की जिम्मेदारी है कि वह क्षेत्र में शांति और स्थिरता कायम रखे।
यह पूछे जाने पर चीन के सकारात्मक भूमिका निभाने के दायरे में क्या-क्या होगा, लु कांग ने कहा कि, "भारत और पाकिस्तान द्वारा एक दूसरे के लिए सकारात्मक बातें कहने और क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता के लिए दोनों देशों के नेताओं की कोशिशों को देख कर उन्हें अच्छा लगा। सकारात्मक भूमिका का मतलब यह हुआ कि हम इसका स्वागत करते हैं। हम इस सिलसिले में एक रचनात्मक भूमिका निभाएंगे।
Published on:
23 Aug 2018 01:15 pm
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
