
Coronavirus in China
बीजिंग। चीन के स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को कोरोना वायरस ( coronavirus in China ) मरीजों के बारे में अपडेट जारी किया है। विभाग ने एक बयान में कहा कि 31 प्रांतीय क्षेत्रों तथा शिनजियांग प्रोडक्शन एंड कंस्ट्रक्शन कॉर्प्स में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण (Coronavirus Outbreak) के 3,694 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इसके अलावा इस वायरस की चपेट में आने के बाद 73 और लोगों की मौत हो गई।
अकेले हुबेई प्रांत में 70 लोगों की मौत
समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि मरने वालों में 70 अकेले हुबेई प्रांत से हैं। इसके अलावा हीलोंगजियांग और गुइझाओ में एक-एक मौत हुई है। आयोग ने कहा कि बुधवार को 5,328 अन्य संदिग्ध मामले भी पाए गए। बुधवार को 640 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और 261 की हालत में सुधार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।
कोरोना वायरस से अबतक 563 लोगों की मौत
आयोग ने कहा कि चीन में बुधवार रात तक कोरोना वायरस के 28,018 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। आयोग के अनुसार, इससे अबतक 563 लोगों की मौत हो चुकी है। आयोग ने कहा कि 3,859 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है और 24,702 लोग संदिग्ध रूप से इस वायरस से संक्रमित हैं। स्वास्थ्य में सुधार के बाद अस्पताल से कुल 1,153 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।
हांगकांग स्पेशल एडमिनिस्ट्रेटिव रीजन से सामने आए थे 21 मामले
आयोग ने कहा कि संक्रमित लोगों के करीबी संपर्क में रहे 2,82,813 लोगों की पहचान हो गई है और उनमें से मेडिकल निरीक्षण करने के बाद बुधवार को 21,365 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया वहीं 1,86,354 लोग अभी भी मेडिकल निगरानी में हैं। बुधवार रात तक हांगकांग स्पेशल एडमिनिस्ट्रेटिव रीजन (SAR) में कोरोना वायरस के 21 मामलों की पुष्टि हो चुकी थी, जिनमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। वहीं, मकाऊ SAR में 10 तथा ताईवान में 11 मामलों की पुष्टि हो गई थी।
Updated on:
07 Feb 2020 10:38 am
Published on:
06 Feb 2020 10:34 am
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
