नई दिल्ली। राजस्थान के बूंदी जिले में अपने घर से पांच साल पहले लापता हुआ एक व्यक्ति पाकिस्तान की एक जेल में मिला। पिछले 15 दिनों में यह दूसरी घटना है जब भारत से लापता व्यक्ति पाकिस्तान की जेल में मिला है। पिछले महीने भी 36 साल से लापता जयपुर का एक व्यक्ति पाकिस्तान की जेल में बंद मिला था। अभी इस बात का अधिकारियों को सुराग नहीं मिल सका है कि बूंदी रामपुरिया गांव का 25 वर्षीय जुगराज रामपुरिया भटकता हुआ पाकिस्तान कैसे पहुंच गया। बूंदी जिले के पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने बताया कि हमसे जुगराज भील की राष्ट्रीयता के संबंध में सूचना मांगी गई थी। उन्होंने बताया कि युवक पाकिस्तान की जेल में बंद है। हम डाबी पुलिस स्टेशन क्षेत्र में पड़ने वाले रामपुरिया गांव में उसके परिवार के सदस्यों से मिले। पुलिस ने बताया कि जुगराज के 60 वर्षीय पिता भैंरो भील ने उसकी पहचान की है।