जयपुरPublished: May 03, 2023 01:24:09 pm
Tanay Mishra
Indonesia Earthquake: इंडोनेशिया में पिछले कुछ समय से भूकंप के कई मामले सामने आ रहे हैं। आज देश में भूकंप का एक और मामला देखने को मिला है।
दुनियाभर में पिछले कुछ महीनों में भूकंप के कई मामले देखने को मिले हैं। आए दिन ही किसी न किसी जगह भूकंप के मामले देखे जा रहे हैं। दुनियाभर के अलग-अलग हिस्सों में भूकंप के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है। अब इंडोनेशिया (Indonesia) में आज भूकंप का एक नया मामला देखने को मिला है। इंडोनेशिया के सीरम आइलैंड (Seram Island) पर स्थित अमाही गांव (Amahi Village) में आज 5.1 तीव्रता के भूकंप से धरती कांप उठी। USGS (United States Geological Survey) ने इस भूकंप की जानकारी दी। भूकंप का समय भारतीय समयानुसार आज, बुधवार, 3 मई की सुबह 11 बजे रहा।