24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहली द्विपक्षीय यात्रा पर भूटान पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर

भारत के नव नियुक्त विदेश मंत्री जयशंकर पहली विदेश यात्रा पर गए जयशंकर ने आज भूटान की पहली द्विपक्षीय यात्रा शुरू की सुषमा स्वराज ने दी सफल होने की शुभकामना

2 min read
Google source verification
S jaishankar Bhutan Visit

थिम्पू। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर पद संभालने के बाद अपनी पहली द्विपक्षीय यात्रा पर शुक्रवार को भूटान पहुंचे। जापान पहुंचे जयशंकर ने ट्वीट किया, "भूटान में वापस आकर बेहद खुश हूं। यहां हुए हार्दिक और गर्मजोशी वाले स्वागत ने बेहद अभिभूत किया है। धन्यवाद।" विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि यह यात्रा भारत को उसके उत्तरी पड़ोसी से जुड़े महत्व को दर्शाती है। इस यात्रा से भारत अपने इस हिमालयी पड़ोसी के महत्व को रेखांकित कर रहा है।

भूटान के दौरे पर एस जयशंकर

यात्रा के दौरान जयशंकर भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक के साथ मिलेंगे। यात्रा के दौरान वह भूटान के प्रधानमंत्री लोटे त्शेरिंग से मुलाकात करेंगे और अपने समकक्ष भूटानी विदेश मंत्री टांडी दोरजी से भी मिलेंगे। विदेश मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि दोनों पक्षों के बीच द्विपक्षीय संबंधों के बारे में चर्चा की जाएगी, जिसमें आगामी उच्च स्तरीय आदान-प्रदान, आर्थिक विकास और पनबिजली सहयोग शामिल है।

भूटानी समकक्ष से हुई मुलाकात

विदेश मंत्री डॉ सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने आज दोपहर बाद ग्योंगॉन्ग त्सोचांग में भूटान की शाही सरकार के विदेश मंत्री दोरजी के साथ बैठक की। बताया जा रहा है कि इस बैठक के दौरान दोनों नेताओं के बीच कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा हुई।

यात्रा के बारे में भारत का रुख

इस यात्रा के बारे में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, "भारत और भूटान एक अद्वितीय और समय की कसौटी पर खरे द्विपक्षीय संबंध साझा करते हैं, जिसमें अत्यधिक विश्वास, सद्भावना और आपसी समझ है। विदेश मंत्री की यात्रा दोनों देशों के बीच उच्च स्तर पर नियमित यात्राओं और विचारों के आदान-प्रदान की परंपरा को ध्यान में रखते हुए हो रही है।"

पीएम मोदी ने दी जयशंकर को अहम जिम्मेदारी

30 मई को भाजपा और उसके सहयोगियों की सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एस जयशंकर को अहम पद दिया। एस जयशंकर पहली बार चर्चा में तब आए थे जब मोदी ने 2014 मेंअपनी पहली अमरीकी यात्रा की थी। कहा जाता है कि इस यात्रा की योजना तैयार करन और इसे सफल बनाने में जयशंकर की अहम भूमिका थी। यह भी कहा जाता है इस दौरे पर पहले पीएम मोदी का पब्लिक को संबोधन करने का कार्यक्रम नहीं था लेकिन बाद में एस जयशंकर ने मेडिसन स्क्वायर पर प्रवासी भारतीय सम्मेलन का आयोजन करवाया। जनवरी 2015 वह विदेश सचिव जैसे महत्वपूर्ण पद पर आसीन किए गए। तबसे लेकर जनवरी 2018 वह भारत के विदेश सचिव रहे। विदेश सचिव रहते हुए उन्होंने शानदार काम किया था। असल में विदेश सचिव के रूप में अपने तीन साल के कार्यकाल में उन्होंने विदेश नीति को ठोस आधार प्रदान करने में बड़ी भूमिका निभाई थी।

विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..