scriptसऊदी अरब में खुलेंगी मक्का और मदीना की दो मस्जिदें | Full-capacity attendance at Grand Mosques in Makkah, Madina allowed | Patrika News
एशिया

सऊदी अरब में खुलेंगी मक्का और मदीना की दो मस्जिदें

वैक्सीन की दोनों डोज़ लगा चुके लोगों को ही मस्जिद में प्रवेश की अनुमति होगी. साथ ही उन्हें मास्क लगाना और उमराह ट्रैकिंग ऐप इस्तेमाल करना ज़रूरी है। कोरोना वायरस संक्रमण के ख़तरे को देखते हुए सऊदी अरब में धार्मिक स्थलों पर प्रवेश को लेकर कुछ प्रतिबंध लगाए गए थे। अब इन नियमों में ढील दी जाएगी।
 

Oct 16, 2021 / 12:50 pm

Ashutosh Pathak

sa.jpg
नई दिल्ली।

सऊदी अरब ने मक्का और मदीना में स्थित दो मस्जिदों को रविवार तक पूरी तरह खोलने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम हटाने का फैसला किया है। सऊदी प्रेस एजेंसी के मुताबिक इन मस्जिदों में अब उनकी पूरी क्षमता के अनुसार लोग आ सकेंगे।
वैक्सीन की दोनों डोज़ लगा चुके लोगों को ही मस्जिद में प्रवेश की अनुमति होगी. साथ ही उन्हें मास्क लगाना और उमराह ट्रैकिंग ऐप इस्तेमाल करना ज़रूरी है। कोरोना वायरस संक्रमण के ख़तरे को देखते हुए सऊदी अरब में धार्मिक स्थलों पर प्रवेश को लेकर कुछ प्रतिबंध लगाए गए थे। अब इन नियमों में ढील दी जाएगी।
सऊदी अरब के गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि रविवार से कोविड-19 से जुड़े दूसरे प्रतिबंधों में भी ढील दी जाएगी। वैक्सीन की दोनों डोज़ ले चुके लोगों को सभाओं में जाने की अनुमति होगी और मास्क लगाने को लेकर कुछ ढील दी जाएगी।
यह भी पढ़ें
-

इमरान खान की दूसरी पत्नी ने लगाया आरोप- अगर मैं पाकिस्तान नहीं छोड़ती तो मुझे जेल में बंद कर दिया जाता

मंत्रालय के मुताबिक पूरी तरह से वैक्सीनेट हो चुके लोगों के लिए सार्वजनिक जगहों पर मास्क लगाना अनिवार्य नहीं होगा। हालांकि, बंद जगहों और तवाकालना ट्रेसिंग ऐप की निगरानी में ना आने वालीं जगहों पर मास्क लगाना ज़रूरी होगा।
यह भी पढ़ें
-

तालिबान को उसके दोस्त देश ही दे रहे दगा, कतर के बाद रूस ने भी कहा- समर्थन देने में जल्दबाजी नहीं करेंगे

सोशल डिस्टेंसिंग के नियम भी हटाए जाएंगे और तवाकालना ट्रेसिंग ऐप की निगरानी में आने वालीं सार्वजनिक जगहों, वाहनों, रेस्टोरेंट, सिनेमा हॉल और अन्य सभाओं को पूरी क्षमता के साथ चलने की अनुमति दी जाएगी। हालांकि, ये अनुमति पूरी तरह से वैक्सीनेट हो चुके लोगों के लिए ही होगी। सऊदी अरब में अब तक लगभग 67 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

Home / world / Asia / सऊदी अरब में खुलेंगी मक्का और मदीना की दो मस्जिदें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो