
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन से पहले एक बड़ा ऐलान कर दिया है। इमरान खान का ये ऐलान दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण हालातों को ठीक करने की दिशा में एक अहम कदम है। दरअसल, इमरान खान ने भारतीय श्रद्धालुओं को बड़ी राहत देते हुए बिना पासपोर्ट करतारपुर जाने की सुविधा दे दी है। इमरान खान ने कहा कि भारत से करतारपुर की तीर्थयात्रा पर आने वाले सिखों को मैंने दो छूट दी है, अब उन्हें पासपोर्ट की जरूरत नहीं होगी, बस उनके पास एक वैध आईडी कार्ड होना चाहिए।
550वें प्रकाश पर्व पर होगा करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन
आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन 9 नवंबर को होना है। इसी दिन सिखों के प्रथम गुरू नानक देव जी की 550वीं जयंती है। इमरान खान ने कहा कि भारतीय श्रद्धालुओं को 10 दिन पहले रजिस्ट्रेशन नहीं कराना होगा और 9 नवंबर को सिख श्रद्धालुओं से कोई शुल्क नहीं लिया जा सकेगा।
पीएम मोदी भी करेंगे कॉरिडोर का उद्घाटन
9 नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन सिर्फ पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि हिंदुस्तान में भी होगा और यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कॉरिडोर को खोलेंगे। इसके बाद पीएम मोदी पंजाब के गुरदासपुर में डेरा बाबा नानक में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे। हालांकि, प्रधानमंत्री मोदी करतारपुर साहिब का दौरा करने वाले पहले 'जत्थे' को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे या नहीं, अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। श्रद्धालुओं के इस पहले जत्थे का पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी हिस्सा होंगे।
सिद्धू जाएंगे पाकिस्तान
पाकिस्तान में करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन में कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता नवजोत सिंह सिद्धू भी शामिल हो सकते हैं। सिद्धू को खुद इमरान खान ने विशेष न्योता भेजा है। इमरान के निमंत्रण पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि इसके लिए सिद्धू को 'राजनीतिक मंजूरी' लेनी होगी।
Updated on:
01 Nov 2019 09:26 am
Published on:
01 Nov 2019 09:19 am
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
