10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत के खिलाफ इमरान की साजिश, कश्मीर मुद्दा उठाने के लिए कश्मीरी मूल के ब्रिटिश सांसदों की लेगा मदद

ब्रिटिश आम चुनाव में इस बार पाकिस्तानी मूल या PoK के रहने वाले 15 नागरिक चुन कर संसद पहुचे हैं पाकिस्तान लगातार कश्मीर मुद्दे पर भारत को वैश्विक मंच पर घेरने की कोशिश करता रहा है

2 min read
Google source verification
imran_khan_pm.jpeg

इस्लामाबाद।जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद से पाकिस्तान में बैचेनी और बौखलाहट अभी भी बरकरार है। पाकिस्तान यह स्वीकार नहीं कर पाया है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म हो चुका है, जो कभी भी वापस नहीं हो सकता है। यही कारण है कि भारत को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बदनाम करने के लिए हर तरह के पैंतरे को आजमा रहा है।

अब पाकिस्तान की नजर ब्रिटेन पर है। यानी हाल ही ब्रिटेन में संपन्न हुए आम चुनाव में जीत कर आने वाले पाकिस्तानी मूल के सांसदों के सहार? कश्मीर ?? मुद्दे को दुनिया के सामने फिर से लाने की कोशिश में है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान चाहते हैं कि कश्मीर मुद्दे को पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश सांसदों के जरिए वैश्विक स्तर पर उठाया जाए।

पाकिस्तान विदेश मंत्रालय का बड़ा बयान, जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए वीजा नीति में कोई बदलाव नहीं

बता दें कि इस बार के आम चुनाव में पाकिस्तानी मूल या पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) के रहने वाले 15 ब्रिटिश नागरिक चुन कर संसद पहुचे हैं। चुनाव जीतने के बाद कई सांसदों ने कहा था कि वे कश्मीर के मामले को वैश्विक स्तर पर उठाएंगे। साथ ही यह आवाज यूके की संसद और संसद के बाहर भी उठाई जाएगी।

हालांकि अब पाकिस्तान ये मानकर चल रहा है कि सभी 15 सांसद कश्मीर मामले पर उसके भारत विरोधी एजेंडे को वैश्विक मंचों पर उठाने के लिए आगे आएंगे। लेकिन ये तो वक्त बताएगा की ये सभी सांसद पाकिस्तान के साथ हैं भी या नहीं।

ब्रिटिश संसद में उठाएंगे कश्मीर मुद्दा: अफजल खान

बता दें कि ब्रिटिश आम चुनाव में इस बार पाकिस्तान या PoK के रहने वाले 15 लोग चुन कर ब्रिटेन की संसद में पहुंचे हैं। इसमें से एक सांसद अफजल खान ने कहा कि वे ब्रिटिश संसद में कश्मीर का मुद्दा उठाएंगे।

उन्होंने कहा कि कश्मीर का समाधान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव के मुताबिक ढूंढने पर जोर देंगे। खान ने कहा कि उनके इस विचार से चुने गए नए सांसद खालिद मोहम्मद, इमरान हुसैन और यास्मीन कुरैशी ने भी सहमति जताई है।

CAA पर बौखलाया PAK, विदेश मंत्री कुरैशी बोले- दुनिया के हर मंच पर उठाएंगे नागरिकता कानून का मुद्दा

मालूम हो कि पाकिस्तान समर्थक तहरीक-ए-कश्मीर (TeK) लगातार कश्मीर मुद्दे को लेकर लोगों को भड़काता रहा है और अब ब्रिटेन में 15 सांसदों के जीत कर संसद पहुंचने पर खुशी जाहिर की है। TeK ने इसे एक महान क्षण बताया।Tek के यूके चैप्टर के अध्यक्ष राजा फहीम के मुताबिक ये गर्व की बात है कि कि नए चुने गए 15 सांसद या तो पाकिस्तानी या पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) मूल के हैं।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.