30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

LoC पर भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर चीन चिंतित, बोला-दोनों देश संयम बरतें

चीनी विदेश मंत्रालय के अनुसार विवादों के शांतिपूर्ण समाधान के लिए संवाद ही एकमात्र रास्ता है।

less than 1 minute read
Google source verification
loc

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर भारत-पाक के बीच भारी तनाव देखने को मिल रहा है। इसे लेकर चीन भी चिंतित है। चीनी विदेश मंत्रालय के अनुसार भारत और पाकिस्तान को टकराव से बचने की जरूरत है। इसका समाधान बातचीत से ही संभव है।

चीनी विदेश मंत्रालय कश्मीर के हालात पर पैनी नजर बनाए रखी है। चीनी विदेश मंत्रालय के अनुसार विवादों के शांतिपूर्ण समाधान के लिए संवाद ही एकमात्र रास्ता है। गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा पर लगातार तनाव बना हुआ है,पाक की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन हो रहा है।

लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर पाकिस्तान की ओर से बीते गुरुवार की रात सीजफायर का उल्लंघन किया हुआ। इस जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना की चौकियों को ध्वस्त कर दिया। साथ ही भारतीय सेना ने 3-4 पाकिस्तानी रेंजर्स को भी ढेर कर दिया। गुरुवार रात को पाकिस्तान की ओर से पुंछ-राजौरी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन हुआ था। यहां पर मोर्टार दागे गए थे।

इस संवाददाता सम्मेलन में जब चीन के रक्षा प्रवक्ता कर्नल वू कियान से पूछा गया कि पीएलए इस साल भारत के साथ संबंधों को कैसे देखता है तो उन्होंने कहा कि चीन-भारत संबंधों में सैन्य संबंध सभी संबंधों में से अधिक महत्वपूर्ण हैं। दोनों ही देशों के शीर्ष नेताओं को इसका श्रेय दिया जाना चाहिए। सैन्य संबंधों में सुधार हो रहा है और दोनों देश लगातार रणनीतिक वार्ता कर रहे हैं और व्यावहारिक संबंध बनाए हुए हैं।