India-China standoff: भारत-चीन सीमा मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई
नई दिल्ली। भारत-चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा ( LAC ) तनाव काफी बढ़ गया है और हिंसक झड़प की घटनाएं भी सामने आई हैं। सोमवार की रात भारत और चीनी सेना के बीच पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में सेनाओं के पीछे हटने के दौरान दोनों ओर से हिंसक झड़प हुई। सूत्रों के मुताबिक, झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हुए हैं, जबकि चीन के 43 सैनिक या तो हताहत हुए हैं या घायल हुए हैं। सीमा पर अलर्ट जारी कर दिया गया है।