
पेशावर नरसंहार मामला: पाकिस्तानी ने लगाया आरोप, जवाब में भारत ने बताया मृतकों का अपमान
संयुक्त राष्ट्र। 73वें संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान भारत और पाक के बीच तीखे बयानबाजियों का दौर देखने को मिला। जहां भारत ने आतंकवाद जैसे मुद्दों का हवाला देते हुए पाकिस्तान को जमकर लताड़ा। तो इसके बाद बौखलाए पाक ने भी जवाबी हमले में बयानबाजी की। इसी बीच पाक ने भारत पर 2014 में पेशावर के स्कूल में हुए नरसंहार मामले का आरोप लगाया। इसे भारत बकवास बताते हुए प्रतिक्रिया दी कि पाकिस्तान झूठे आरोप लगाकर मारे गए बेकसूर बच्चों की याद का शोषण और अपमान किया है।
भारतीय राजनयिक एनम ने दिया का कुरैशी पर पलटवार
इस आरोप पर भारतीय राजनयिक एनम गंभीर ने शनिवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा से कहा, 'पाकिस्तान के विदेश मंत्री (शाह महमूद कुरैशी) द्वारा लगाए गए घृणास्पद आरोप उस दिन आतंकियों का निशाना बने बेकसूर जिंदगियों की याद को अपमानित करते हैं।' कुरैशी के भाषण पर जवाब देने के अधिकार का प्रयोग करते हुए उन्होंने कहा, 'यह आतंक के उस राक्षस से ध्यान भटकाने का एक हताशा भरा प्रयास है, जिसे पाकिस्तान ने पड़ोसियों को अस्थिर करने और उनके क्षेत्र के लोभ में खुद पैदा किया है।' उन्होंने आगे कहा, 'मैं पाकिस्तान की नई सरकार को याद दिलाना चाहती हूं कि 2014 में बेकसूर स्कूली बच्चों के नरसंहार के बाद भारत में किस हद तक गम और दर्द की लहर फैल गई थी।' बता दें कि कुरैशी ने दावा किया था कि पाकिस्तान में तालिबान द्वारा किए गए हमले के पीछे भारत का हाथ था।
भारतीय संसद के दोनों सदनों में दी गई थी बच्चों को श्रद्धांजलि
भारत की संयुक्त राष्ट्र मिशन की काउंसलर ने पाक को जवाब देते हुए याद दिलाया , 'भारतीय संसद के दोनों सदनों ने भी मारे गए बच्चों को याद किया था और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की थी। साथ ही भारत के सभी स्कूलों में इस घटना में मारे गए बच्चों की याद में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई थी।'
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस्लामाबाद पर जमकर बोला हमला
बता दें कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने क्षेत्र में आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए महासभा में इस्लामाबाद पर जमकर हमला बोला था, जिसके बाद कुरैशी ने महासभा में अपनी बात रखी। सुषमा ने आतंकवाद के रक्षक और समर्थक के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर विश्व में इसकी आग फैलने की चेतावनी दी थी। बता दें कि पेशावर हमले के अलाव कुरैशी ने भारत के कुलभूषण जाधव का मामला भी उठाया जिन्हें पाकिस्तानी अदालत ने आतंकवाद और जासूसी के आरोप में फांसी की सजा सुनाई हुई है। भारत जाधव पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताता रहा है और उसने मामले को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में उठाया है।
Published on:
30 Sept 2018 04:19 pm
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
