
नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने बड़ा ही अजीबोगरीब बयान दिया है। पाकिस्तान में चुनाव पर बोलते हुए पाक पीएम ने कहा कि चुनाव ऐलियन करवाएंगे। वहीं, अब्बासी के इस बेतूके बयान पर पाक चुनाव आयोग ने उन्हें फटकर लगाई है। आयोग ने उन्हें इस तरह के गैरजिम्मेदाराना बयानों से बचने को कहा है।
चुनाव पारदर्शी नहीं
बता दें कि अब्बासी ने यह बातें नेशनल असेंबली के स्पीकर सरदार अयाज की ओर से आयोजित भोज में मीडिया से अनौपचारिक रुप से बात करते हुए कहीं थी। वहीं अब पाक प्रधानमंत्री के इस बयान से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि पाक में अगला चुनाव पारदर्शी नहीं होगा।
पाक मीडिया की रिपोर्ट
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, पाक में पहले चुनाव के लिए एंजल्स और अपराजित ताकतों का इस्तेमाल किया गया था। उसी की तर्ज पर अब्बासी ने ऐलियन शब्द का इस्तेमाल किया है।
नवाज शरीफ ने भी दिया था ऐसा बयान
गौरतलब है कि अब्बासी के ऐलियन वाले बयान से ठीक दो दिन पहले पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भी ऐसा ही कुछ ब्यान दिया था। अपने इस बयान में नवाज ने कहा था, 'हमारा मुकाबला पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के को-चेयरमैन आसिफ अली जरदारी और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ चेयरमैन इमरान खान से नहीं बल्कि ऐलियन से है। चुनाव ऐलियन द्वारा कराए जाएंगे, लेकिन फिर भी हम ( पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज) उसमें हिस्सा लेंगे।'
अब्बासी को फटकार
वहीं, अब्बासी को पाक चुनाव आयोग ने उनके ऐलियन बाले बयान पर फटकार लगाई है। उन्के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए चुनाव आयोग के प्रवक्ता अल्ताफ खान ने कहा, 'आयोग चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। चुनाव अधिनियम 2017 के तहत आयोग अपने कानूनी और संवैधानिक कर्तव्यों को पूरा करने के लिए आजाद है।' अल्ताफ ने आगे कहा कि महत्वपूर्ण पदों पर बैठे लोगों को इस तरह की गैरजिम्मेदाराना बयान-बाजी नहीं देनी चाहिए, यह उन पर शोभा नहीं देती।
Published on:
06 May 2018 11:39 am
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
