scriptजापान एस्ट्राजेनेका टीके की 13 लाख अतिरिक्त डोज एशियाई देशों को भेजेगा | japan send 13 million additional doses of astrazeneca vaccine | Patrika News

जापान एस्ट्राजेनेका टीके की 13 लाख अतिरिक्त डोज एशियाई देशों को भेजेगा

locationनई दिल्लीPublished: Sep 15, 2021 02:40:53 am

Submitted by:

Mohit Saxena

जापान के विदेश मंत्री तोशिमित्सु मोतेगी ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की है।

corona vaccine

corona vaccine

नई दिल्ली। एशियाई देशों में कोरोना वैक्सीन की किल्लत देखे को मिल रही है। ऐसे में जापान एशियाई देशों को कोरोना टीका एस्ट्राजेनेका की 13 लाख अतिरिक्त डोज उपलब्ध कराएगा। जापान के विदेश मंत्री तोशिमित्सु मोतेगी ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की है।

एक लाख डोज देने का निर्णय

मोतेगी ने एक बयान में कहा कि “संबंधित देशों को जरूरत के अनुसार हमने पांच लाख डोज ताईवान को, वियतनाम को चार लाख, थाईलैंड को तीन लाख और ब्रुनेई को एक लाख डोज देने का निर्णय लिया है। डोज तैयार होने के बाद इन देशों में टीकों को भेजा जाएगा।

ये भी पढ़ें: कोरोना: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन हुए क्वारंटीन, मिलने वाले करीबियों में संक्रमण की पुष्टि

नियार्त के लिए तैयार की इन सभी डोज को जापान में लाइसेंस के तहत उत्पादन किया जाएगा। जापान सरकार ने एस्ट्राजेनेका के टीके की 12 करोड़ डोज के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर करे हैं, मगर लोगों में खून के थक्के बनने की खबरों के कारण इसके प्लांट को पूरे देश में लगाने का निर्णय लिया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो