
FLESBY
टोक्यो। नई कार लेते समय अक्सर इसी बात की चिंता होती है कि कहीं कोई कार में टक्कर न मार दे। नई कार में डेंट लगे, ये कोई बरदाश्त नहीं करता। लोगों की इसी चाहत को ध्यान में रखते हुए एक कंपनी ने ऐसी कार लांच की है जो कभी डेंट नहीं होगी। कंपनी का दावा है कि ये पूरी तरह डेंटप्रूफ कार है। इस कार को फ्लेस्बी नाम दिया गया है। इसे पहली बार इस साल के टोयोटा मोटर शो में लोगों को दिखाने के लिए रखा गया है।
टोयोडा गोसोई नाम की जिस कंपनी ने इस कार को बनाया है, उसका दावा है कि इस कार फ्लेस्बी में चारों तरफ रबर के एयर बैग्स दिये गए हैं जो किसी भी तरह की टक्कर होने पर खुल जाएंगे और कार को कोई नुक्सान नहीं होगा। यहां तक कि कार के हूड तक पर भी इस तरह के बैग लगाए गए हैं।
किसी राहगीर को नहीं लगेगी चोट
कार बनाने वाली कंपनी का दावा है कि इस कार से टक्कर लगने के बाद भी किसी राहगीर को चोट नहीं लगेगी। इसका कारण भी बाहरी बॉडी पर लगे एयर बैग्स हैं। कार निर्माता कंपनी ने कहा है कि जैसे ही इस कार से किसी राहगीर को टक्कर लगेगी, वैसे ही एयर बैग्स खुल जाएंगे और राहगीर को कोई गंभीर चोट नहीं लगेगी।
इलेक्ट्रिक कार का मॉडल
इस कार को फिलहाल इलेक्ट्रिक मोड पर चलने के हिसाब से ही बनाया गया है। इस पर अभी सिर्फ एक व्यक्ति यानी ड्राइवर ही बैठ सकता है। इस कार को 2030 तक मार्केट में लाया जाएगा। तब तक इसकी क्षमता में और सुधार होने की पूरी उम्मीद है। इस कार को लोगों ने बहुत सराहा है और अब वे इसका मार्किट में आने का इंतज़ार कर रहे हैं। हलांकि इसका आनंद लेने के लिए लोगों को अभी भी लगभग 14 साल का इंतज़ार करना पड़ेगा।
Published on:
29 Oct 2017 12:16 pm
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
