
Hamid Gul
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की इटंर
सर्विसेज इंटेलीजेंस (आईएसआई) के पूर्व प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) हमीद
गुल ने दावा किया है कि अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन की वर्ष 2005 में
स्वाभाविक मौत हुई थी, न कि एबटाबाद स्थित घर में अमरीकी नौसेना के दस्ते की
छापेमारी में।
हमीद गुल ने पाकिस्तान के समाचार चैनल जियो न्यूज के एक
कार्यक्रम "जिरगा" में सोमवार को कहा, मेरी समझ से ओसामा वहां (एबटाबाद) था ही
नहीं। उसकी 2005 में स्वाभाविक मौत हो गई थी।
पूर्व आईएसआई प्रमुख ने कहा कि
दो मई, 2011 की छापेमारी के मामले की सच्चाई सबके सामने आ जाएगी। आईएसएस के पूर्व
प्रमुख का यह बयान अमरीकी नौसेना के दस्ते द्वारा ओसामा को मारे जाने के चार साल
बाद आया है।
अमरीका ने कहा था कि पाकिस्तान के खैबर-पख्तून्ख्वा प्रांत के
सीमावर्ती शहर एबटाबाद में उसके (ओसामा) घर पर छापेमारी अभियान में उसे मार गिराया
था।
अमरीकी सेना ने कहा था कि हत्या के बाद ओसामा के शव को पहचान के लिए
अफगानिस्तान ले जाया गया था। इसके बाद 24 घंटे के भीतर उसे समुद्र में दफना दिया
गया था।
Published on:
29 Jun 2015 10:27 pm
बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
