
क्वेटा। अफगानिस्तान में चुनावी प्रक्रिया के बीच हुए बम धमाके के बाद शनिवार की शाम को बम धमाकों से पाकिस्तान दहल उठा। इस धमाके में एक केंद्रीय नेता मौलाना हनीफ और 12 साल का एक बच्चा समेत 3 की मौत हो गई है, जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बलूचिस्तान के किला अब्दुल्ला जिले के चमन क्षेत्र में ताज रोड पर एक जबरदस्त विस्फोट हुआ है, जिसमें कम से कम 9 लोग घायल हो गए हैं।
विस्फोट इतना ताकतवर था कि वारदात के आसपास की इमारतों की खिड़कियां टूट गईं। मौके पर पहुंची पुलिस की ओर से घायलों को सिविल अस्पताल चमन में शिफ्ट किया जा रहा है।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, विस्फोट में JUI-F के केंद्रीय नेता मौलाना हनीफ की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बम एक तात्कालिक विस्फोटक उपकरण (IED) था जिसे सड़क किनारे खड़ी मोटरसाइकिल में लगाया गया था।
आपको बता दें कि कराची के नेशनल स्टेडियम में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच सोमवार को एक दिवसीय मैच होना है। इससे दो दिन पहले हुआ यह ब्लास्ट पाक क्रिकेट बोर्ड की मुश्किलें बढ़ा सकता है।
चमन को बलूचिस्तान में एक संवेदनशील शहर माना जाता है क्योंकि यह अफगानिस्तान के अस्थिर कंधार प्रांत की सीमा से जुड़ता है।
बता दें कि इसके पहले पहले भी कराची के चमन क्षेत्र में कई बम ब्लास्ट हो चुके हैं। सबसे बड़ा बम ब्लास्ट जनवरी 2018 में हुआ था।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.
Updated on:
29 Sept 2019 04:20 pm
Published on:
28 Sept 2019 05:49 pm

बड़ी खबरें
View Allएशिया
विदेश
ट्रेंडिंग
