scriptमलेशिया: महातिर मोहम्मद की सरकार ने 25 साल के युवा को बनाया कैबिनेट मंत्री | MALAYSIA : 25 years old SYED SADDIQ becomes cabinet minister | Patrika News
एशिया

मलेशिया: महातिर मोहम्मद की सरकार ने 25 साल के युवा को बनाया कैबिनेट मंत्री

सैयद सादिक सैयद अब्दुल रहमान एशिया में सबसे कम उम्र में किसी भी देश के कैबिनेट मंत्री बनने वाले पहले शख्स बन गए हैं।

Oct 08, 2018 / 07:40 pm

Navyavesh Navrahi

sadiq

मलेशिया: मताहिर मोहम्मद की सरकार ने 25 साल के युवा को बनाया कैबेनिट मंत्री

मलेशिया इस साल चुनाव परिणामों को लेकर चर्चा में रहा है। अब चर्चा इस बात की हो रही है कि वहां मंत्रिमंडल में 25 साल के युवा को कैबिनेट में लिया गया है। उन्हें खेल मंत्रालय का जिम्मा दिया गया है। बता दें, मलेशिया में फिर से महातिर मोहम्मद की सरकार बनी है। 93 साल के महातिर मोहम्मद दुनिया के सबसे उम्रदराज राष्ट्राध्यक्ष हैं। 25 साल की उम्र के सैयद सादिक सैयद अब्दुल रहमान को देश का खेल मंत्री बनाया गया है। वे एशिया में सबसे कम उम्र में किसी भी देश के कैबिनेट मंत्री बनने वाले पहले शख्स बन गए हैं। सादिक मलेशियन यूनाइटेड इंडीजीनियस पार्टी के मैंबर हैं।
अमरीकी वैज्ञानिकों ने दिखाया, इतनी आसानी से हैक हो जाती है ईवीएम

खबरों के अनुसार- सादिक को यहां तक पहुंचने में प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद के साथ काम करने का लाभ मिला। दरअसल, जिस सीट से उन्हें उम्मीदवार बनाया गया था, वहां उनके विरोधी ने ‘बच्चा’ कहकर उन्हें चिढ़ाया था। इस पर सादिक परेशान नहीं हुए, बल्कि विनम्रता से इसके जवाब में उन्हें ‘थैंक्यू’ लिखा और कहा कि- वह हमेशा बच्चा ही बने रहना चाहते हैं।
जब से उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया है, वे चर्चा में आ गए हैं। वे अपने स्तर पर लोगों में खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ा रहे हैं। खास बात यह है कि उन्होंने वोटिंग की उम्र कम कराने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार- अब मलेशिया की राजनीति में सादिक को बड़े-बड़े नेता भी गंभीरता से लेने लगे हैं।
ब्राजील चुनाव: बोलसोनरों ने पहले दौर के चुनाव में आसान जीत

मीडिया से बातचीत में सादिक अपनी दिनचर्या के बारे में भी बताते हैं। कहते हैं- सोमवार से शुक्रवार तक सरकारी कामों का शेड्यूल रहता है। शुक्रवार की शाम को मैं पुतराजाया (मलेशिया की प्रशासनिक राजधानी) से दो घंटे की ड्राइव कर अपने क्षेत्र मौर आता हूं। ये मेरा क्षेत्र है। यहां के लोगों की समस्याएं सुनकर उन्हें दूर करना मेरी प्राथमिकता है। मैं ज्यादा से ज्यादा निवेशकों को अपने क्षेत्र में लाता हूं ताकि वे वहां पर निवेश करें। इससे क्षेत्र का विकास तो होगा ही, यहां के लोगों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे।

Home / world / Asia / मलेशिया: महातिर मोहम्मद की सरकार ने 25 साल के युवा को बनाया कैबिनेट मंत्री

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो